आम आदमी पार्टी का पाला छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायक वेदप्रकाश ने फिलहाल 'आप' नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक कई विधायकों पर नजर रखने की तैयारी के साथ-साथ, पार्टी के बड़े नेताओं के बीच मंथन का दौर भी शुरू हो गया है.
'आजतक' से खास बातचीत करते हुए 'आप' प्रवक्ता आशुतोष ने बीजेपी पर दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की साजिश का बड़ा आरोप लगाया है.
AAP नेता आशुतोष के 5 बड़े आरोप...
1. 'आप' की 49 दिनों की सरकार के बाद जब लोकसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी.
2. पिछले दिनों अरुणाचल में कांग्रेस की सरकार को बर्खास्त कर खुद कब्जा कर लिया. गोवा में बीजेपी के पास अल्पमत था फिर भी जोड़-तोड़ कर सरकार बना ली. इसी तरह पिछले 2 साल में बीजेपी ने ऐसी कोई कोशिश नहीं छोड़ी जिससे आम आदमी पार्टी सरकार गिर जाए.
3. बीजेपी ने 15 विधायकों के खिलाफ गलत मुकदमे चलवाए, संसदीय सचिव का मामला बनवाया, और मुख्यमंत्री के दफ्तर तक में छापा डलवा दिया था.
4. बीजेपी को 67 सीटें हारने की बात आज तक पच नहीं पाई है. रोज जानकरी आ रही है, कि किसी विधायक को पुलिस का डर, किसी विधायक को रुपए का प्रलोभन दिया जा रहा है.
5. बीजेपी कुछ भी गलत प्रचार कर सकती है. बीजेपी के नेता 'आप' विधायकों के टूटने की अफवाह फैलाते हैं.
फिलहाल 'आप' नेता समर्थन देने के साथ-साथ अपने विधायकों पर पूरा भरोसा भले जता रहे हों लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि क्या आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को कंट्रोल कर पाने में नाकाम रही है? या गोवा और पंजाब चुनाव के बाद 'आप' का अंदरूनी संगठन कमजोर हो रहा है?