आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलीप पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अपने नेता के ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
दिलीप पांडे को जामिया नगर पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया. पांडे के अलावा आप के चार अन्य कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत केस दर्ज किया है.
आप नेता पर जामिया नगर इलाके में विवादित पोस्टर लगाने के आरोप हैं. आरोप है कि पांडे ने कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान के विवादित पोस्टर लगाए हैं. पांडे की गिरफ्तारी की खबर सुन आशुतोष और मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के तमाम नेता जामिया नगर थाने पहुंच गए हैं.
आप नेता आशुतोष ने कहा है कि पांडे पर पोस्टर लगाने के आरोप गलत हैं. पोस्टर विवाद का आप से कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने सरकार के कहने पर बदले की कार्रवाई के तहत ऐसा किया है. आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
Just becoz we foiled BJP's plans to form govt in del by buying MLAs, our volunteers and staff are being framed and arrested in false cases
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014
सिसोदिया ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. हालांकि, विधायक आसिफ ने पांडे के खिलाफ लगे आरोपों को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि आप की कथनी और करनी में फर्क है. इस पूरे मसले पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.Gaurav n Abid were arrested and kept in police custidy for 2 days, badly beaten and forced to take names of senior party leaders.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2014