आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के गायब हो जाने की खबर है. चौंकिए मत, ये हम नहीं कह रहे, ये कहना है पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में लगे एक पोस्टर का.
इन दिनों पटपड़गंज इलाके में अजय वालिया नाम के एक शख्स ने मनीष सिसोदिया के गायब हो जाने का पोस्टर चिपकाया है जिसमें लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के ये नेता पिछले कुछ महीनों से गायब हैं. ना तो ये नेता अपने घर पर हैं और ना ही मयूर विहार स्थित अपने पार्टी दफ्तर में.
मजेदार बात ये है कि इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को ईनाम देने की बात भी लिखी गई है.
ऐसा कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता पंजाब गए हैं और जल्द ही दिल्ली वापस आएंगे.