दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई. ईडी ने इस मामले में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, कर्नाटक में 35 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी के निशाने पर शराब कारोबारी रहे. हालांकि, ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर रेड नहीं डाली. अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने रेड डाली थी. लेकिन कुछ नहीं मिला. आज ईडी ने इस मामले में कई जगहों पर रेड डाली. लेकिन मनीष सिसोदियो के घर पर मीडिया थी, इसलिए रेड नहीं डाली गई. हमारे लिए खुशी की बात है कि जिस तरह सीबीआई ने छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट दे दी, उसी तरह ईडी ने भी उन्हें क्लीनचिट दे दी. उन्होंने कहा, लगता है कि ईडी ने दूल्हा बदल लिया है.
मुख्य आरोपी के घर ईडी नहीं पहुंची- आप
उन्होंने कहा, मुख्य आरोपी के घर पर ही ईडी नहीं गई, मतलब दूल्हे के घर ही बारात नहीं गई. ईडी ने दूल्हा बदल दिया क्या. BJP वाले इतने दिनों से कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया, लेकिन उनके घर ही ईडी नहीं गई. अगर ईडी उनके घर आगे गई तो तो वे ईडी में भी किसी की आत्महत्या कराएंगे. दबाव बनवाएंगे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड में कुछ नहीं मिला, पूछताछ में कुछ नही मिला, खबरें छपीं कि इस मामले की जांच में शामिल एक सीबीआई अधिकारी ने सुसाइड कर लिया. कल बीजेपी एक नकली स्टिंग लेकर आई और आज हमें पता चला कि कई जगह ईडी की रेड पड़ी है. उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया के घर पर आज ईडी ने रेड नहीं की.
'पीएम मोदी की लड़ाई भ्रष्टाचार से नहीं, अरविंद केजरीवाल से'
आप नेता ने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं. कुछ दिन पहले एमपी सरकार पर आरोप लगा है कि बच्चों को जो खाना मिलता है, उसमें ढाई हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. यह विभाग सीधे तौर पर सीएम के अधीन आता है, राज्य के ऑडिटर जनरल ने यह खुलासा किया है. अनाज की ढुलाई में इस्तेमाल हुई गाड़ियों के नंबर बाइक के निकले हैं. आज सीबीआई मध्य प्रदेश में एफआईआर नहीं करेगी. गुजरात में ड्राई स्टेट के बावजूद शराब की बिक्री हो रही है, वहां ईडी ने आजतक किसी कारोबारी के यहां छापा नहीं मारा. क्योंकि प्रधानमंत्री की लड़ाई भ्रष्टाचार से नहीं अरविंद केजरीवाल से है.
LG द्वारा आप नेताओं को भेजे गए मानहानि नोटिस पर भारद्वाज ने कहा, BJP हमपर आरोप लगाती है हम उनका जवाब देते हैं. हमने एलजी पर आरोप लगाए हैं सबूतों के साथ. उन्होंने माना कि उनकी बेटी को बॉम्बे लाउंज का काम दिया गया, लेकिन वे प्रक्रिया नहीं बता रहे. दिल्ली सरकार से उनकी लड़ाई प्रक्रिया को लेकर ही है. लेकिन अब वे MLAs को डरा धमका रहे हैं. उन्हें दिक्कत है, तो खादी ग्रामोद्योग से प्रेस कॉन्फ्रेंस कराकर बता दें. अगर वे जांच के लिए तैयार होते, तो एलजी की इज्जत और बढ़ती.
सिसोदिया ने भी साधा निशाना
ईडी की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, पहले सीबीआई के छापे मारे गए, इसमें कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर ले ये ईडी यूज कर ले, उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मेरी क्या तैयारी है मैंने ईमानदारी से काम किया है 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.
सीबीआई को कुछ नहीं मिला, अब ईडी का इस्तेमाल करने लगे- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, जब सीबीआई 14 घंटों की रेड के बाद कुछ भी निकालने में विफल रही, तब पीएम मोदी मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने लगे. ईडी से देशभर में छापेमारने के लिए कहा गया और ताकि इसे मनीष सिसोदिया से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा, CAG ऑडिट की रिपोर्ट पर मध्यप्रदेश में सीबीआई जांच नहीं हुई. गुजरात में अवैध शराब के मामले में जांच नहीं हुई. पूरा फोकस केजरीवाल के खिलाफ है, क्योंकि वे शिक्षा, हेल्थ, पानी और बिजली के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.