scorecardresearch
 

स्वाति मालीवाल ने संभाला DCW का अध्यक्ष पद, बोलीं- दिल्ली को रेप फ्री कैपिटल बनाएंगे

स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष का पद संभाल लिया. स्वाति आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. आरटीआई कार्यकर्ता स्वाति ने बरखा सिंह की जगह ली है.

Advertisement
X
Swati Maliwal
Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष का पद संभाल लिया. स्वाति आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. आरटीआई कार्यकर्ता स्वाति ने बरखा सिंह की जगह ली है.

Advertisement

महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता: स्वाति
पद संभालने के बाद स्वाति ने आज तक से खास बातचीत में कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है और हम दिल्ली को रेप फ्री कैपिटल बनाएंगे.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, इसीलिए उनकी सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है.

संतोष कोली से प्रभावित
स्वाति ने जब उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी रोल मॉडल हर वो महिला है, जो अन्याय के ख‍ि‍लाफ लड़ती है.' स्वाति ने बताया, 'मैं अति साधारण परिवार से आने वाली संतोष कोली से बहुत प्रभावित हूं, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली और आरटीआई के लिए लड़ती रही.'

बीजेपी, कांग्रेस ने की आलोचना
स्वाति को DCW का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस और बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की काफी आलोचना की है.

Advertisement

पहले भी हो चुका है विवाद
केजरीवाल ने जब स्वाति को 1.15 लाख रुपये की तनख्वाह पर अपना सलाहकार (शिकायत मामलों का) नियुक्त किया था, तब भी उनकी कड़ी आलोचना की गई थी. नवीन जयहिंद पूर्व AAP नेता योगेंद्र यादव के धुर विरोधी और केजरीवाल के वफादार माने जाते हैं.


Advertisement
Advertisement