scorecardresearch
 

AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने किया रामचरितमानस का जिक्र, बोले- ग्रंथ का बहिष्कार करें

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिल्ली विधानसभा में मानस की एक चौपाई को कहते हुए ग्रंथ पर विवादित टिप्पणी की है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा कि 'ऐसे ग्रंथ की पूजा नहीं करना, जो ढोल गंवार शूद्र पशु और नारी को एक श्रेणी में रखकर मारने पीटने की बात करता है. आम आदमी पार्टी के नेता ने ग्रंथ का बहिष्कार किए जाने की मांग की.

Advertisement
X
आप नेता राजेंद्र पाल गौतम (फाइल फोटो)
आप नेता राजेंद्र पाल गौतम (फाइल फोटो)

बीते कई दिनों से चर्चा के केंद्र में रहे धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस से जुड़ा फिर से एक विवाद सामने आ गया है. दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसकी चौपाई को कहते हुए ग्रंथ पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने ग्रंथ में लिखे एक दोहे को बतौर उदाहरण पेश किया और कहा कि इसे अविलंब ग्रंथ से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने इसका बहिष्कार करने को भी कहा. इस दौरान उन्होंने IP कॉलेज में छेड़छाड़ का भी मुद्दा उठाया और एलजी के लिए कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं.

Advertisement

ढोल गंवार वाली चौपाई का दिया उदाहरण

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली विधानसभा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा कि "किस ग्रंथ को भारत के अंदर कुछ लोग पूछते हैं. जो पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा और उस पर शोर शराबा भी हुआ है. वह ग्रंथ कहता है "ढोल गंवार सूद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी" ऐसे ग्रंथ की पूजा करना, जो ढोल गंवार सूद्र पशु और नारी को एक श्रेणी में रखकर मारने पीटने की बात करता है. 

एलजी के लिए की ये टिप्पणी 

आम आदमी पार्टी के नेता ने ग्रंथ का बहिष्कार किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐसे किसी भी धर्म के ग्रंथ में जिसमें महिलाओं की बात कही गई है, इंसान को इंसान न मानने की बात कही गई है, ऐसे सभी ग्रंथों का हमें बहिष्कार करना चाहिए. ऐसी बातों को ग्रन्थ से सरकार अविलंब डिलीट करें, क्योंकि महिला उत्पीड़न इससे जुड़ा हुआ है. उन्हीं ग्रंथों में महिलाओं के कैरेक्टर बारे में बुरी बातें लिखी हुई हैं. आईपी कॉलेज उपराज्यपाल के घर के बिल्कुल नजदीक है. वहां हुई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के बाद उप राज्यपाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. "

Advertisement

बीजेपी नेता बोले- बर्खास्त करे आप

सदन में राजेन्द्र पाल गौतम के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा है कि आज फिर आम आदमी पार्टी का हिन्दू विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है. जब पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने दिल्ली विधानसभा में हिन्दुओं के पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के बहिष्कार का आवाह्न किया और पूरे सत्ताधारी दल में एक व्यक्ति ने भी खड़े होकर उसका विरोध नहीं किया. 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजेन्द्र पाल गौतम बीते छह महीने से लगातार हिन्दू विरोधी अभियान चला रहे हैं और ऐसा लगता है कि वह आम आदमी पार्टी के हिन्दू विरोधी पोस्टर बॉय हैं. गौतम के श्रीरामचरितमानस के बहिष्कार के आवाह्न पर तुरन्त आम आदमी पार्टी अपना रुख स्पष्ट करे और यदि वह पूर्व मंत्री गौतम के विचारों से सहमत नहीं है तो उन्हें तुरन्त दिल्ली विधानसभा और आम आदमी पार्टी से बर्खास्त करें. 
 

Advertisement
Advertisement