सावधान! 'आप'की सरकार जाग रही है. दिल्ली की महिला और बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर रातभर घूमती रहीं. राखी सबसे पहले संजय गांधी अस्पताल गई, उसके बाद दिल्ली के तीन अलग-अलग रैन बसेरों में जाकर वहां का निरीक्षण किया. जगह-जगह गंदगी का आलम देखकर राखी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
जब दिल्ली के लोग सो रहे थे, आपकी सरकार काम पर थी. दिल्ली सरकार की सबसे युवा मंत्री राखी बिड़ला बीती रात सड़कों पर आम लोगों के रैन बसेरों की परेशानी सुलझाने के लिए निकली थीं. मंगोलपुरी, राजा गार्डन, आजादनगर, दिल्ली गेट, हर जगह रैन बसेरों की अव्यवस्था देखकर राखी बरस पड़ीं. सभी जगहों में लोग गंदगी के बीच सो रहे थे. उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और उनकी परेशानियां सुनी.
यही नहीं, सही व्यवस्था और जवाब नहीं मिलने पर मंत्री जी ने कई केयरटेकर को बैग उठाकर निकल जाने का आदेश तक दे डाला. उनके साथ मीडिया का भी काफिला था. मौका मिलते ही राखी ने अपना एजेंडा साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा.
मंत्री जी ने रैन बसेरा का हाल तो ले लिया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि 1 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 48 घंटे के भीतर दिल्ली में 45 रैन बसेरे बनाने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ? उसकी मियाद तो पूरी हो चुकी है?
रैन बसेरों की तरह एक और बड़ा वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है. शपथ ग्रहण के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़वाने के लिए हेल्पलाइन देने का वादा किया था पर वह नंबर भी जनता तक अभी तक नहीं पहुंचा है.