scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के खिलाफ HC जाएंगे योगेंद्र, बोले- 'SHO ने मारने की धमकी दी, हैरान हूं'

किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं कि पुलिस एसएचओ उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement
X
Yogendra Yadav
Yogendra Yadav

किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं कि पुलिस एसएचओ उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement
मिलने पहुंचे संजय सिंह, पर खाने पड़े धक्के
हालांकि योगेंद्र को इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और उनके पुराने बॉस अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया. AAP नेता संजय सिंह योगेंद्र से मिलने पुलिस स्टेशन भी पहुंचे लेकिन योगेंद्र समर्थकों ने उनसे कथित तौर पर धक्का-मुक्की की. अंतत: संजय सिंह अपने पूर्व सहयोगी योगेंद्र से नहीं मिल पाए. उन्होंने बताया, 'मुलाकात नहीं हुई है. इनका कहना है कि उनको समर्थन नहीं चाहिए. हम मिलने आए थे ये हमारा तरीका है.' देर रात हिरासत में लिए गए योगेंद्र
गौरतलब है कि योगेंद्र यादव को उनके 90 समर्थकों के साथ सोमवार देर रात हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि वह अपने समर्थकों के साथ जंतर मंतर से प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे. योगेंद्र ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. योगेंद्र यादव के साथ उनके 90 से भी ज्यादा समर्थकों को स्वराज अभियान के तहत प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया. योगेंद्र समर्थक AAP विधायक पंकज पुष्कर को भी हिरासत में लिया गया.
योगेंद्र को हिरासत में लिए जाने का उनके राजनीतिक विरोधियों ने भी विरोध किया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री और योगेंद्र के पूर्व 'बॉस' अरविंद केजरीवाल ने भी उनके पक्ष में ट्वीट किए हैं. गिरफ्तारी के बाद योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि उनसे विरोध करने का लोकतांत्रिक हक भी छीना जा रहा है, उनकी मंशा थी कि किसानों के प्रतीक हल को वो प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचाकर मोदी को किसानों से हो रही नाइंसाफी का अहसास कराना.

 योगेंद्र यादव को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में रखा गया है. प्रशांत भूषण ने मौके पर पहुंच कर कहा, 'कुछ नहीं बताया जा रहा है कि किस धारा के हिसाब से हिरासत में लिया गया है.' पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं थी.

शांति भंग करने की कोशिश: सूत्र
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि 15 अगस्त नज़दीक होने के चलते धारा 144 लागू है और प्रदर्शनकारियों ने शांति भंग करने की कोशिश की. साथ ही स्वराज अभियान को 10 अगस्त तक प्रदर्शन करने की अनुमति थी. हालांकि इसे 14 अगस्त तक बढ़ाने की अनुमति दी गई, लेकिन पुलिस ने इसे माना नहीं.

Advertisement
Advertisement