दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इन दिनों जेल में बंद हैं. वहीं उनकी पत्नी अनीता सिंह ने आज करवा चौथ का व्रत रखा. साथ ही पति संजय सिंह के जेल में होने पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं.
इस दौरान अनीता सिंह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि पिछले 30 वर्षों की तरह इस बार भी आपकी सुरक्षा और लंबी आयु की कामना मन में लिए करवाचौथ का उपवास हूं. इन 30 वर्षों में आज के दिन आप हमेशा साथ रहे, आज साथ नहीं हैं, मन विचलित है, लेकिन उन लाखों दुआओं पर भरोसा भी है जो आपके साथ हैं. आपकी कमी पीड़ादायक है लेकिन आपकी सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ संकल्प पूरा करूंगी. अपनी लड़ाई जारी रखिए, मैं आपके साथ हूं. मुझे गर्व है कि एक ईमानदार नेता संजय सिंह मेरे पति हैं.
संजय सिंह की 4 अक्टूबर को हुई गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा था कि ED ने पूछताछ कर घर, कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी अधिकारियों पर उन्हें (संजय सिंह को) गिरफ्तार करने का दबाव था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी का ईडी ने हमें कोई कारण नहीं बताया है. उन्हें फर्जी मामले में अरेस्ट किया गया है. हम सभी उसके साथ हैं.
बता दें कि हाल ही में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दस नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया है. यानी इस आदेश के मुताबिक संजय सिंह धनतेरस तक जेल में ही रहेंगे. दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में ED ने 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम है.