scorecardresearch
 

'मैं लगभग मर चुका था', AAP नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में बिताए दिनों को किया याद

सत्येंद्र जैन ने कहा, 'अगर लोकतंत्र नहीं होता तो केंद्र सरकार अब तक मुझे फांसी दे चुकी होती. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने बदलाव लाने की कोशिश की तो हमें जेल जाना पड़ेगा. जेल जाने के बाद हमारे कई नेता हमेशा सोचते रहे कि वे हमें क्यों तोड़ना चाहते हैं? हमने इसके बारे में बहुत सोचा और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि वे सिर्फ हमें और हमारे द्वारा लाए गए बदलाव को रोकना चाहते हैं.' 

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में बिताए दिनों को किया याद
सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में बिताए दिनों को किया याद

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. जेल के बाहर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'अगर लोकतंत्र नहीं होता तो मुझे फांसी दे दी गई होती'. उन्होंने जेल में बिताए अपने दिनों के बारे में कहा, 'मैं लगभग मर चुका था'.   

Advertisement

'लोकतंत्र नहीं होता तो मुझे फांसी हो गई होती'

सत्येंद्र जैन ने कहा, 'अगर लोकतंत्र नहीं होता तो केंद्र सरकार अब तक मुझे फांसी दे चुकी होती. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने बदलाव लाने की कोशिश की तो हमें जेल जाना पड़ेगा. जेल जाने के बाद हमारे कई नेता हमेशा सोचते रहे कि वे हमें क्यों तोड़ना चाहते हैं? हमने इसके बारे में बहुत सोचा और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि वे सिर्फ हमें और हमारे द्वारा लाए गए बदलाव को रोकना चाहते हैं.' 

'मैं लगभग मर ही चुका था'

उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ ये केस चलते हुए 7 साल से ज्यादा हो गए हैं. अभी तक पूछताछ पूरी नहीं हुई है, उनका एकमात्र उद्देश्य मुझे, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना था. मुझे महीनों तक एकान्त कारावास में रखा गया.'

Advertisement

जेल से वायरल हुई सोशल मीडिया क्लिप पर सत्येंद्र जैन ने कहा, 'वे सुविधाएं सभी कैदियों को दी गई थीं. जेल में मेरा वजन 40 किलो कम हो गया था, लेकिन वे इसे लोगों को कभी नहीं दिखाएंगे. मैं लगभग मर ही चुका था.'

जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. उनकी रिहाई सिटी कोर्ट द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दी गई जमानत के बाद हुई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने जेल के बाहर सत्येंद्र जैन का स्वागत किया. जैन जैसे ही जेल से बाहर निकले, मनीष सिसोदिया ने उन्हें गले लगा लिया. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया.

जेल से बाहर आने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'डॉक्टर कहते हैं कि समझ नहीं आता आपको क्यों जेल भेजा गया. हम तो आपको अच्छी तरह जानते हैं, आपने तो कुछ गलत काम भी नहीं किया है. डॉक्टर ने कहा कि मेरे भी मन में आया था कि मैं भी चुनाव लड़ूं. जब सत्येंद्र जैन मंत्री बन सकता है तो मैं तो बड़ा डॉक्टर हूं. मैंने उस डॉक्टर से कहा तो क्या अब लड़ोगे चुनाव? अरविंद केजरीवाल आपको टिकट देंगे. तो उस डॉक्टर ने मना करते हुए कहा कि नहीं-नहीं अब चुनाव नहीं लड़ेगा. ये (बीजेपी) नहीं चाहते आम आदमी चुनाव लड़े, आगे बढ़े.'

Live TV

Advertisement
Advertisement