आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. आप नेता संदीप पाठक, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी पहले ED के जरिए हमें डराने की कोशिश कर रही थी, अब वो CBI के जरिए ये काम कर रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है.
कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन नहीं रूकने वाला- AAP
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'भाजपा के अंदर घबराहट बहुत है, उन्हें लगता है कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी और जिन-जिन राज्यों में आप-कांग्रेस का गठबंधन होगा वहां भाजपा के लिए सरकार बनाना मुश्किल होगा. चार सौ पार जाने वाला आदमी अपने पूर्व राज्यपाल के घर सीबीआई नहीं भेजा करता है. चार सौ पार करने वाले का लक्ष्य तो मोहब्बत का होता है ये नफरत के लक्षण तो हारने वालों के होते हैं. हम भाजपा और केंद्र सरकार को ये बता देना चाहते हैं कि आप केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते हैं तो कर लें, लेकिन अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस का गठबंधन इंडिया ब्लॉक के अंदर होने जा रहा है. ये अलायंस नहीं रूकने वाला है.'
यह भी पढ़ें: सपा के बाद कांग्रेस से आम आदमी पार्टी से की, चुनाव में इतनी सीटों पर बनी बात
2-3 दिन में होगी केजरीवाल की गिरफ्तारी
उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए का इस्तेमाल किया जाएगा. आज या तो दिन में या शाम में वो नोटिस केजरीवाल जी को आ जाएगा और उसके बाद सीबीआई भी ईडी के साथ अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश तेज कर देगी. हमारी सूचना है कि आने वाले 2-3 दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उसी तरह गिरफ्तारी होगी जैसे मनीष सिसौदिया और विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था.'
सीबीआई ले सकती है एक्शन- सौरभ भारद्वाज
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत सारे पॉलिटिकल ऑब्जर्व्स इस बात को समझ रहे हैं कि इंडिया ब्लॉक की मीटिंग होने के बाद केंद्र अपनी कार्रवाई कर सकता है. खबर आने लगी है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय हो गया है, दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है,आज या कल में गठबंधन की घोषणा होने वाली है, तभी अरविंद केजरीवाल को ED का सातवां नोटिस आ जाता है. और हमें बहुत ही भरोसे वाले लोगों से जानकारी मिली है कि सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के कदम बढ़ा रही है.'
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के लिए चंडीगढ़ की जीत बड़ी है या दिल्ली बचाने की चुनौती?