आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ AIIMS सिक्योरिटी स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी. बाद में अदालत से सोमनाथ भारती को सशर्त जमानत मिल गई.
सोमनाथ भारती ने खुद ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की सूचना दी. सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया 'गौतम नगर में हुए कलह की वजह से मैं हौज खास पुलिस स्टेशन में हूं.'
'जो काम करेगा, गिरफ्तार होगा'
दूसरी तरफ AAP नेता सत्येंद्र जैन सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी के विरोध में उतर गए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'जो भी काम करेगा, गिरफ्तार भी होगा'. जैन ने इसके आगे कहा कि गिरफ्तार होने में कोई खराबी नहीं है, महात्मा गांधी को भी गिरफ्तार किया गया था.