scorecardresearch
 

फिर विवादों में घिरे सोमनाथ भारती, MCD दफ्तर में मचाया हंगामा

अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती एक बार फिर विवादों में हैं. मामला एमसीडी से जुड़ा है. एमसीडी ने हौज खास विलेज में एक मकान पर बुलडोजर चलाया था, लेकिन इसका आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ जमकर विरोध किया बल्कि दफ्तर पहुंचकर इंजीनियर की जमकर पिटाई भी कर दी. खुद सोमनाथ भारती भी अधिकारियों से उलझ गए.

Advertisement
X
सोमनाथ भारती
सोमनाथ भारती

अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती एक बार फिर विवादों में हैं. मामला एमसीडी से जुड़ा है. एमसीडी ने हौज खास विलेज में एक मकान पर बुलडोजर चलाया था, लेकिन इसका आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ जमकर विरोध किया बल्कि दफ्तर पहुंचकर इंजीनियर की जमकर पिटाई भी कर दी. खुद सोमनाथ भारती भी अधिकारियों से उलझ गए.

Advertisement

पहले एमसीडी दफ्तर में घुसकर इंजीनियर की सरेआम पिटाई, फिर हंगामा और बाद में धरना. भले ही AAP अपनी ओर से लाख सफाई दे, लेकिन साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी दफ्तर में जो कुछ हुआ उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

हौज खास विलेज में एक अवैध इमारत पर जैसे ही एमसीडी का बुलडोजर चला, आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी के दफ्तर पर धावा बोल दिया. एमसीडी के इंजीनियर अशोक कुमार की माने तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई, लेकिन मामला तब और गरमा गया जब केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती अपनी फौज लेकर एमसीडी दफ्तर पहुंच गए.

अधिकारियों पर दबाव डालकर गेट खुलवाने के बाद सोमनाथ भारती जब अपनी बात रखने दफ्तर के अंदर पहुंचे तो किसी को नहीं छोड़ा, डीसी दफ्तर में भारती ने जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री को भी नहीं छोड़ा.

Advertisement

हौज खास विलेज में डिमोलिशन ड्राइव से नाराज सोमनाथ भारती यहां तक बोल गए कि पहला हथौड़ा पीएम आवास पर चले. हद तो तब हो गई जब अधिकारियों पर गुस्सा उतारने के बाद सोमनाथ भारती एमसीडी दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इंजीनियर से मारपीट की घटना को लेकर पूछे सवाल पर सोमनाथ भारती का कहना था कि इसमें आम आदमी पार्टी का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं.

अब सोमनाथ भारती या फिर आम आदमी पार्टी अपनी ओर से जो भी सफाई दे, लेकिन एमसीडी के आला अधिकारियों की माने तो इंजीनियर के साथ मारपीट की गई और वो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.

दिल्ली में अब भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है, लेकिन केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ भारती के तेवर वही पुराने हैं.

Advertisement
Advertisement