दिल्ली में इन दिनों चीफ सेक्रेटरी (सीएस) अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित तौर पर बदतमीजी का मुद्दा जोरों पर है. इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों, अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया है.
वहीं, दूसरी तरफ मंत्री इमरान हुसैन और आशीष खेतान ने भी दिल्ली पुलिस में शिकायत की है कि दिल्ली सचिवालय में उनके साथ मारपीट की गई. इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने आप विधायकों को गिरफ्तार किया, जबकि मंत्री इमरान हुसैन की शिकायत पर पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है.
आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के लिए जैसे ही पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, तभी मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया.
प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही विधायक अलका लांबा, मंत्री राजेंद्र गौतम, विधायक राखी बिड़लान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आप पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ अन्याय किया जा रहा है. हमें इस लोकतांत्रिक देश में प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है.
आजतक से बात करते हुए AAP पार्षद ताहिर ने कहा कि हमारे मंत्री इमरान हुसैन की शिकायत पर पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है, लेकिन मुख्य सचिव की शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई की है. बता दें कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री आवास के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए हुए थे.