scorecardresearch
 

दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली सरकार ने निरंकारी मैदान में किया इंतजाम

दिल्ली सरकार ने निरंकारी मैदान आने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है.

Advertisement
X
किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की मिली इजाजत (फोटो- पीटीआई)
किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की मिली इजाजत (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं प्रदर्शनकारी किसान
  • निरंकारी ग्राउंड जाने से इनकार कर रहे किसान
  • शनिवार सुबह 8 बजे होगी किसान नेताओं की बैठक

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दी है. हालांकि, किसान इस दौरान दिल्ली के किसी ओर इलाके में नहीं जा सकेंगे. उनके साथ पुलिस भी रहेगी. 

Advertisement

यह दिल्ली के सबसे बड़े मैदानों में एक है, लेकिन सिंघु बार्डर पर इकट्ठा हुए किसान अबतक शहर में दाखिल नहीं हुए हैं. किसान बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में जाने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने पूरी रात सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारी. किसान का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा या वे बुराड़ी जाएंगे, इसका फैसला आज सुबह 8 बजे होना है.  

दिल्ली सरकार ने निरंकारी मैदान आने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है. इसके तहत यहां किसानों के लिए पानी टैंकर आदि की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. केजरीवाल सरकार ने अपने विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बुराड़ी पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेने को कहा है. 

राघव चड्ढा ने कहा कि किसान विरोधी बिलों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसान भाइयों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में जल आपूर्ति और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रसोई शुरू की गई है. 

Advertisement

पार्टी की ओर से कहा गया कि सभी किसान साथियों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रसोई आरंभ कर दी गई. कल सुबह से निरंकारी मैदान पर 1 लाख किसान साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था रिठाला विधानसभा की ओर से की जाएगी. 

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'किसान बिलों के विरोध में प्रदर्शन के लिए किसान पंजाब, हरियाणा और अन्‍य राज्‍यों से आ रहे हैं. अपने किसान भाइयों के लिए दिल्‍ली सरकार ने पानी और अन्‍य सुविधाओं का इंतजाम किया है.'

देखें: आजतक LIVE TV 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार किसानों के लिए टेंट, शेल्टर, चलते-फिरते टॉइलट उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है.

किसान यूनियन ने क्या कहा?

किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती,  काले कानून वापस नहीं लेती, एमएसपी को लेकर चीजें साफ नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अगर बात करना चाहती है तो हम सरकार से बात करने को तैयार हैं, लेकिन जो डेथ वारंट किसान का लिखा गया है उसको वापस करना पड़ेगा.  जहां तक आंदोलन की बात है वो शनिवार सुबह 8 बजे की बैठक में तय होगा कि आगे की रूपरेखा क्या रहेगी. 

Advertisement

जगजीत सिंह ने कहा कि आंदोलन तो जरूर होगा, लेकिन वह बुराड़ी के मैदान में होगा या सिंघु बॉर्डर पर, यह फैसला बैठक के बाद किया जाएगा.

पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बार्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया क्योंकि ये लोग केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपने मार्च के तहत राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे.

किसानों ने दिल्ली में दाखिल होने के प्रयास में पुलिस पर पथराव भी किया और बैरिकेड्स तोड़े. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए शहर की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सिंघु बॉर्डर पर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए कई बार आंसू गैस के गोले दागे. 

Advertisement
Advertisement