आम आदमी पार्टी सरकार के कई मंत्री अन्य राज्यों के चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं. पंजाब से लेकर गोवा और गुजरात में कैंपेन की कमान खुद मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ही अपने मंत्रियों को दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली सचिवालय में कामकाज हो कैसे रहा है. वो भी तब जब उपरज्यपाल से केजरीवाल सरकार का झगड़ा जगजाहिर है.
फिलहाल मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली सचिवालय के काम व्हाट्सएप पर हो रहे हैं. उनसे जब सवाल पूछा गया कि दिल्ली किसके भरोसे चल रही है, तो मंत्री ने कहा, 'अभी हम तीन दिन बाहर थे, तो व्हाट्सएप पर सारे काम कर रहे थे. हम 365 दिन काम करते हैं, छुट्टी नहीं मनाते. आज से पहले मंत्री एक हफ्ते में दो दिन ही काम पर जाते थे.'
AAP ने पीएम की विदेश यात्राओं पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवाल पूछे जाने पर सत्येंद्र जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्राओं को निशाना बनाने लगे. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री परसो कहां से आए और कहां पहुंचे, सबको पता होना चाहिए. अगर आपको लगता है कि दिल्ली में मंत्री के ना होने से काम रुक जाता है, तो प्रधानमंत्री हमेशा विदेश में रहते हैं, क्या काम नहीं रुकता? हालांकि मैं ये नहीं कहता की प्रधानमंत्री को विदेश नहीं जाना चाहिए.'
पढ़िए दिल्ली सरकार में कौन सा मंत्री कितने मंत्रालय संभाल रहा है और वो किन-किन राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं-
1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने शुरुआत से ही अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा है. वे तीन दिन की रोम यात्रा से 6 सितंबर को लौटे हैं. एक दिन दिल्ली में हैं. 8 सितंबर से 11 सितंबर तक पंजाब में प्रचार करने जाएंगे. इस बीच दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री के शामिल होने की उम्मीद बेहद कम है. सीएम केजरीवाल 13 सितंबर से 10 दिनों तक इलाज के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं. अगस्त में विपश्यना और गोवा में प्रचार की वजह से वे दिल्ली से ज्यादातर बाहर रहे थे. सितंबर में भी यही हाल रहने वाला है.
2. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त, राजस्व और कानून के अलावा कुल दस मंत्रालय हैं. फिलहाल वे दो दिनों के लिए गोवा में प्रचार करने पहुंचे हैं. जिम्मेदारी मिलने के बाद मनीष सिसोदिया का यह पहला दौरा है.
3. सत्येंद्र जैन
जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, परिवहन, PWD, ऊर्जा, गृह, उद्योग और शहरी विकास जैसे कुल सात बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जैन 6 सितंबर को वेटिकन सिटी से तीन दिन की यात्रा से लौटे हैं. सत्येंद्र जैन को अन्य राज्यों में प्रचार की जिम्मेदारी भी मिली है.
4. गोपाल राय
गोपाल राय रोजगार, श्रम और बाढ़ समेत कुल पांच मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. राय 4 सितंबर को प्रचार के लिए गुजरात गए थे. खबरों के मुताबिक राय 8 सितंबर को 12 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ जा सकते हैं.
5. कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा टूरिज्म, आर्ट, गुरुद्वारा चुनाव और जल मंत्रालय संभाल रहे हैं. वे अगस्त के महीने में कई दिनों तक प्रचार के लिए गुजरात में रहे. आने वाले दिनों में भी गुजरात में कैंपेन का सिलसिला चलता रहेगा.
6. संदीप कुमार
संदीप कुमार को महिला एवं बाल, समाज कल्याण और SC/ST मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था. सेक्स सीडी सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया.
7. इमरान हुसैन
इमरान हुसैन को खाद्य, चुनाव और पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है, लेकिन हुसैन बेहद कम ही सक्रिय नजर आते हैं. मुस्लिम चेहरा होने की वजह से हुसैन को मंत्री बनाया गया था. पार्टी ने दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार की इन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी है.