दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रियों की विदेश यात्राओं पर लाखों रुपये खर्च कर दिए. एक आरटीआई के जवाब में खुद दिल्ली सरकार ने ये माना है कि तीन मंत्रियों ने आठ बार विदेश यात्रा की है और इसका खर्च सरकार ने उठाया है.
आठ विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 40 लाख
आम आदमी पार्टी के मंत्री विदेशों का दौरा कर रहे हैं और वो भी सरकारी खर्च पर. चौंकाने वाली जानकारी ये है कि आठ विदेश यात्राओं पर तीन मंत्रियों ने करीब चालीस लाख रुपये खर्च कर दिए. एक्टीविस्ट और बीजेपी
के नेता विवेक गर्ग ने दिल्ली सरकार से मंत्रियों की विदेश यात्राओं और उन पर हुए सरकारी खर्च का ब्यौरा मांगा था.
आरटीआई से हुआ खुलासा
आरटीआई के मुताबिक 2015 से 2016 के बीच सत्येंद्र जैन तीन बार विदेश गए. इसमें मैनचेस्टर, स्वीडन और मलेशिया की यात्रा शामिल है. इसमें मैनचेस्टर की यात्रा में आशीष खेतान भी शामिल थे. तीन दिन की इस
विदेश यात्रा पर 783403 रुपये खर्च हुए. जबकि स्वीडन और मलेशिया यात्रा पर करीब पांच लाख रुपये खर्च हुए. गोपाल राय की इकलौती विदेश यात्रा पर भी करीब चार लाख रुपए खर्च हुए. वो विदेश यात्रा पर स्वीडन
गए थे
विदेश यात्रा पर हुआ खर्च RTI की रिपोर्ट से भी ज्यादा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरटीआई के मुताबिक डेढ़ साल में चार बार विदेश यात्रा पर जा चुके हैं. इसमें लंडन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी की यात्रा शामिल है. मनीष सिसोदिया की एक यात्रा पर तो नौ
लाख से ज्यादा खर्च हुए हैं. आरटीआई दाखिल करने वाले विवेक गर्ग के मुताबिक मंत्रियों की विदेश यात्रा पर हुआ खर्चा आरटीआई में मिले जवाब से भी कहीं ज्यादा है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने मंत्रियों की विदेश यात्रा
की तमाम जानकारियां छुपा ली हैं. विवेक गर्ग का ये भी आरोप है कि मंत्रियों के साथ गए स्टाफ और सरकारी डेलिगेशन के नाम पर गए पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए खर्चे को भी सरकार ने छुपा लिया है.
आम आदमी पार्टी ने दी सफाई
वहीं दिल्ली सरकार के पीडब्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन से जब विदेश यात्राओं पर हुए खर्च पर सवाल किया गया तो उनकी दलील भी दिलचस्प रही. सत्येंद्र जैन के मुताबिक मंत्री घूमने फिरने नहीं बल्कि सरकारी काम से
विदेश यात्रा पर गए थे. उनकी सरकार के मंत्रियों की विदेश यात्राएं दूसरे राज्यों के मंत्रियों की तुलना में काफी कम है.
इन विदेश यात्राओं में मुख्यमंत्री की विदेश यात्राएं शामिल नहीं है. साथ ही हाल ही में वेटिकन में मुख्यमंत्री के साथ गए मंत्री सत्येंद्र जैन की यात्रा का खर्च भी शामिल नहीं है.
विदेश यात्राओं की फाइलों पर एलजी दफ्तर की नजर
हालांकि अब विदेश यात्राओं पर एलजी दफ्तर ने भी नजर टेढी कर ली है. एलजी ने मंत्रियों की विदेश यात्राओं की जानकारी मांगी है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों की विदेश यात्राओं से जुड़ी फाइलों को भी एलजी की गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी जांच रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि विदेश यात्राओं पर खर्च की एलजी से मंजूरी ली गई थी या नहीं.