दिल्ली में डेंगू के कहर पर अब सिसायत का जहर भी फैलने लगा है. दिल्ली की आप सरकार के मंत्री संदीप कुमार ने डेंगू के बहाने बीजेपी पर हमला बोला है. साथ ही अस्पतालों पर भी सख्ती दिखाई है.
संदीप ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा- कहां गया वो एलजी, कहां गए दिल्ली के वो 7 सांसद जो बीजेपी को जीतकर दिए थे. हम डेंगू से लड़ रहे हैं और सांसद विदेशों में रंगरेलियां ना रहे हैं.
जंग को भी ललकारा
संदीप ने दिल्ली के
उपराज्यपाल नजीब जंग को भी ललाकार. बोले- जंग इस मुद्दे पर कुछ तो बोलें. दिल्ली डेंगू से लड़ रही है.
अस्पतालों को धमकी
इतना ही नहीं संदीप ने डेंगू के मरीजों को भर्ती न करने पर आवेश में अस्पतालों का लाइसेंस भी रद्द करने की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल
वालों की औकात नहीं है आपको मना करने की. उनके लाइसेंस जब्त करवा लेंगे अगर ऐसा काम करेंगे.
बाद में मुकरे, माफी भी मांगी
इस पर विवाद हुआ तो वह मुकर गए. बोले- मुझे याद नहीं आता कि मैंने ऐसा कुछ कहा था. फिर माफी भी मांग ली.
I said it for doctors who misbehave, but if someone felt bad I
apologize: Sandeep Kumar on his threat to doctors pic.twitter.com/Z7b8xwsQpg
—
ANI (@ANI_news) September 19, 2015
स्वास्थ्य मंत्री ने भी संभाली बात
मामला बढ़ता देख दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संदीप के बचाव में उतर आए. उन्होंने भी माफी मांगी.
Delhi Health Minister Satyendra Jain apologizes on the behalf of
AAP Minister Sandeep Kumar's tirade against doctors. pic.twitter.com/xdihWxiU51
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015
BJP का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने आप पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि 500 करोड़ रुपये के विज्ञापन बजट में से आप सरकार ने डेंगू पर लोगों को जागरूक करने के लिए कितना खर्च किया.