दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और बीजेपी पर आरोप लगाया. आप ने आरपो लगाया कि दिल्ली नगर निगम के लिए मनोनित 10 एल्डरमैन बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और इनके नाम सरकार की जानकारी के बिना उपराज्यपाल के भेजे गए हैं, जो कि ये गैर-संवैधानिक है.
आप विधायक आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जिस तरह उपराज्यपाल को नाम भेजे गए, उसमें दिल्ली सरकार को दरकिनार किया गया है. उचित प्रक्रिया यह है कि सरकार उपराज्यपाल को नाम भेजती है. LG द्वारा जारी मनोनीत पार्षद की लिस्ट को असंवैधानिक है.
नगर निगम में काम रोकने के मकसद से LG दफ़्तर द्वारा मनोनीत पार्षद का नोटिफिकेशन निकाला है. मनोनीत पार्षद के नाम दिल्ली सरकार कर अर्बन डिपार्टमेंट द्वारा ही भेजे जाते हैं.
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने MCD कमिश्नर को कॉल करके मनोनीत पार्षद की फ़ाइल दिल्ली सरकार को बायपास कर अपने पास बुलाई. आज सुबह गैर संवैधानिक नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें LG द्वारा BJP के 10 कार्यकर्ताओं को मनोनीत पार्षद घोषित किया है. ये स्टैंडिंग कमिटी में BJP के लोगों को जगह देने की साज़िश है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जनता ने BJP को बाहर किया है, इसलिए ये गुंडागर्दी है. गैर सरकारी तरीके से BJP कार्यकर्ताओं को निगम में भेजा. ज़ोन में होने वाले चुनाव को डिरेल करने की कोशिश है ये. ज़ोन के माध्यम से स्टैंडिंग कमिटी में लोग चुने जाते हैं. ये स्टैंडिंग कमिटी में अड़ंगा डालने की साज़िश है.