आप के बागी विधायक पंकज पुष्कर ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक डिस्पेंसरी के अपग्रेडेशन के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाकर 'सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग' कर रहे हैं.
लोगों से मारपीट का आरोप
आप के निष्कासित नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव की पार्टी 'स्वराज अभियान' ने आरोप लगाए कि आप कार्यकर्ताओं के एक समूह ने स्थल पर कुछ स्थानीय लोगों से मारपीट की और एक पत्रकार का आईडी कार्ड भी छीनने की कोशिश की. पुष्कर अब 'स्वराज अभियान' का हिस्सा हैं.
संगठन ने बयान जारी कर कहा, 'यह लोगों का अपमान है कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र के एक विधायक को आमंत्रित किया गया लेकिन उनके अपने निर्वाचित प्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया.' उन्होंने कहा, 'पुष्कर डिस्पेंसरी पहुंचे, चिकित्सकों से मुलाकात की और इसके अपग्रेडेशन का स्वागत किया. यह आश्चर्य की बात थी कि डीएमएस को पता नहीं था कि यह पार्टी का कार्यक्रम है या सरकार का. चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें जो कहा वह उसी का पालन कर रहे थे.
लोक कार्यक्रम को बनाया पार्टी कार्यक्रम
बयान में कहा गया है, 'स्वराज अभियान लोकतांत्रिक नियमों के उल्लंघन, संवैधानिक जनादेश के उल्लंघन और तिमारपुर में जनप्रतिनिधि के अपमान पर कड़ी आपत्ति जताता है. यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली सरकार ने लोक कार्यक्रम को पार्टी कार्यक्रम में तब्दील कर दिया.'