scorecardresearch
 

अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज AAP के बागी विधायक ने केजरीवाल पर किया

आप के बागी विधायक पंकज पुष्कर ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक डिस्पेंसरी के अपग्रेडेशन के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाकर 'सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग' कर रहे हैं.

Advertisement
X
पंकज पुष्कर ने केजरीवाल पर साधा निशाना
पंकज पुष्कर ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Advertisement

आप के बागी विधायक पंकज पुष्कर ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक डिस्पेंसरी के अपग्रेडेशन के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाकर 'सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग' कर रहे हैं.

लोगों से मारपीट का आरोप
आप के निष्कासित नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव की पार्टी 'स्वराज अभियान' ने आरोप लगाए कि आप कार्यकर्ताओं के एक समूह ने स्थल पर कुछ स्थानीय लोगों से मारपीट की और एक पत्रकार का आईडी कार्ड भी छीनने की कोशिश की. पुष्कर अब 'स्वराज अभियान' का हिस्सा हैं.

संगठन ने बयान जारी कर कहा, 'यह लोगों का अपमान है कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र के एक विधायक को आमंत्रित किया गया लेकिन उनके अपने निर्वाचित प्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया.' उन्होंने कहा, 'पुष्कर डिस्पेंसरी पहुंचे, चिकित्सकों से मुलाकात की और इसके अपग्रेडेशन का स्वागत किया. यह आश्चर्य की बात थी कि डीएमएस को पता नहीं था कि यह पार्टी का कार्यक्रम है या सरकार का. चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें जो कहा वह उसी का पालन कर रहे थे.

Advertisement

स्वराज अभियान प्रेस नोट, 14 फ़रवरी 2016 आप पार्टी द्वारा संवैधानिक जनादेश की अवहेलना और तिमारपुर के चुने हुए जनप्रतिनि...

Posted by Pankaj Pushkar on Sunday, February 14, 2016

लोक कार्यक्रम को बनाया पार्टी कार्यक्रम
बयान में कहा गया है, 'स्वराज अभियान लोकतांत्रिक नियमों के उल्लंघन, संवैधानिक जनादेश के उल्लंघन और तिमारपुर में जनप्रतिनिधि के अपमान पर कड़ी आपत्ति जताता है. यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली सरकार ने लोक कार्यक्रम को पार्टी कार्यक्रम में तब्दील कर दिया.'

Advertisement
Advertisement