दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी का कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया. विधायक ने एक फैक्ट्री मालिक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, लालबाग इलाके में एक फैक्ट्री के आगे विधायक अखिलेश त्रिपाठी की कार पार्क थी. विधायक का कहना है कि जब फैक्ट्री मालिक ने कार हटाने को कहा, तो वे कार हटाने को तुरंत राजी हो गए, पर फैक्ट्री मालिक ने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आदर्श नगर थाने के बाहर AAP के कार्यकताओं ने खूब हंगामा किया.
अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के वक्त लगातार आम आदमी पार्टी के लोगों से जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं. विधायक इसे पॉलिटिकल एंगल से देख रहे हैं और इसमें किसी पार्टी का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं. उन्होंने कहा, 'बाद में पता चलेगा कि मारपीट करने वाले किस पार्टी के लोग हैं.'
दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक मारपीट के आरोपों से इनकार कर रहे हैं और सिर्फ मामूली कहासुनी की बात कह रहे हैं.
घटना के बाद मौके पर सूचना पाकर AAP के सैकड़ों कार्यकर्ता फैक्ट्री के आगे जमा हो गए और खूब हंगामा किया. बाद में पुलिस आई और भीड़ को समझा-बुझाकर फैक्ट्री के सामने से हटाकर थाना ले आई. कई घंटे के हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि विधायक ने कोई FIR दर्ज नहीं करवाई है.