आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है. दुकान मालिक ने CCTV फुटेज जारी कर अलका लांबा और उनके समर्थकों पर तो़ड़फोड़ का आरोप लगाया है. दुकान मालिक ने पुलिस को CCTV फुटेज सौंपा है और शिकायत दर्ज कराई है. CCTV फुटेज में अलका लांबा के साथ आए समर्थक दुकान में तोड़-फोड़ करते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा पर रविवार सुबह दिल्ली में कश्मीरी गेट
के पास मशहूर हनुमान मंदिर के बाहर पत्थरों से हमला किया गया. बताया जा
रहा है
कि नशाखोरों ने पत्थरों से हमला करके उनका सिर फोड़ दिया. अल्का पर हमला
करने वाला शख्स पकड़ा गया है. मामले की एफआईआर कश्मीरी गेट थाने में दर्ज की गई है.
9 अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है... pic.twitter.com/b4UT64VgB1
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
अल्का को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अल्का रविवार सुबह पांच बजे हनुमान मंदिर के बाहर नशाखोर लोगों से मिलने गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने
खुद ट्वीट करके दी थी. AAP नेता आशुतोष ने दावा किया, 'अल्का लांबा पर हमला करने वाला आदमी स्थानीय मिठाई की दुकाान से पकड़ा गया. यह मिठाई की दुकान विश्वास नगर के बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है.'सुप्रभात .. 9 अगस्त क्रांति दिवस के शहीदों को श्रधांजलि। "नशा मुक्त भारत" की और बढ़ते हमारे कदम प्रातः5 बजे से यमुना बाजार , कश्मीरी गेट।
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 8, 2015
खुद पर हुए हमले की जानकारी भी खुद अल्का लांबा ने ट्वीट करके दी. पिछले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में अल्का लांबा पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पत्थर और अंडे फेंके थे. नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम ... मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी..
अगस्त क्रांति दिवस..
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015