scorecardresearch
 

अलका लांबा का आरोप- AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही BJP

एमसीडी चुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेता फोन करके 'आप' विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा
आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा

Advertisement

एमसीडी चुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेता फोन करके 'आप' विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की ओर से करीब 12 विधायकों को ऐसे फोन किए गए हैं.

चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने दावा किया है कि बीजेपी नेता की इस बातचीत को उन्होंने रिकॉर्ड करके बकायदा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है और वक़्त आने पर वे इसे जनता के सामने भी रखेंगी. अलकाने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. अलका लांबा ने ऑडियो तो जारी नहीं किया, लेकिन बीजेपी नेता की बातचीत को ट्वीट के ज़रिए कुछ इस अंदाज में बयां किया है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी पहले भी बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाती रही है. हाल ही में एमसीडी चुनाव से पहले बवाना से विधायक रहे वेद प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अलका लांबा की मानें तो फोन करने वाले बीजेपी नेता ने 'आप' की टिकट से चुनाव लड़ चुकीं और अब बीजेपी का हिस्सा बन चुकीं शाज़िया इल्मी के जैसा पद दिलाने का लालच भी दिया.

विधायक लांबा ने बीजेपी पर ये आरोप लगाए
1. BJP अपने नेताओं से आप विधायकों को फ़ोन करवा रही है कि आम आदमी पार्टी अब खत्म होने जा रही है. हम अमित शाह से कहकर आपको सांसदी का टिकट और सरकार में खास पद दिलवा देंगे.
2. शाह कुछ कांग्रेस नेताओं को खरीदने में कामयाब हुए होंगें. पर हर कोई बिकाऊ नहीं है. ज़ीरो से शुरुआत भी करनी पड़ी, तो करेगें पर बिकना मंजूर नहीं.
3. समय आने पर बातचीत का ऑडियो भी ज़ारी करुंगी. बस एक बात कह देना चाहती हूं कि ऐेसी कोशिशें BJP को मजबूत दिखा सकती है, पर देश को कमज़ोर ही करेंगी.
4. अलका ने मुताबिक बीजेपी नेता ने कहा कि MCD चुनावों में हमने बीजेपी को हराने की खूब कोशिश की, लेकिन फिर भी पता नहीं कैसे BJP पार्षद जीत रहे हैं. सर्वे में हमें भी यकीन नहीं हो रहा.
5. BJP नेता ने फोन पर कहा कि देख लेना जल्द ही मोदी अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह दिल्ली की सरकार भी गिराकर राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. लिहाजा देर मत करो और बीजेपी में आ जाओ.
6. जिस BJP नेता ने फोन किया, उसने शाजिया का उदाहरण देते हुए लालच देने की कोशिश की कि आज सरकारी पद मिलने के बाद 5 लाख़ रुपये महीने कमा रही है. आप भी सोचो.
7. अलका ने कहा कि हो सकता है कि बीजेपी में जाकर आज सत्ता सुख, पद, पैसा, नाम, रुतबा मिले पर अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया जैसे हीरे नहीं मिल सकते.

Advertisement

आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ऐसे विधायकों को फोन कर रही है, जिन्हें संसदीय सचिव बनाया गया था. फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजे 'आप' की बड़ी हार बता रहे हैं. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या 26 अप्रैल को आने वाले एमसीडी चुनाव परिणाम से भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी जमीन तो तैयार नही कर रही है?

Advertisement
Advertisement