scorecardresearch
 

दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत, बोले-सच की जीत हुई

आम आदमी पार्टी ( AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में जमानत मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है. एंटी-करप्शन ब्यूरो ने आप विधायक और उनके करीबियों के घर पर रेड मारने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उनको जमानत पर रिहा कर दिया है.

Advertisement

'सच की जीत हुई'

इसे लेकर अमानतुल्लाह खान ने एक ट्वीट कर कहा है-सच की जीत हुई. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद उन्हें जमानत दे दी है. इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का निजी मुचलका भरना पड़ा है. स्पेशल जज विकास ढुल ने इस मामले की सुनवाई कर अमानतुल्लाह खान की जमानत पर मुहर लगा दी. 

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उनके घर पर छापा भी मारा गया था. साथ ही उनके कुछ करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए थे. इस मामले में एसीबी ने 24 लाख रुपये कैश बरामद किए थे, जबकि कुछ हथियार भी उनके करीबियों के पास से मिले थे.

Advertisement

एसीबी की गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया था. बाद में उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया था. उनके ECG में गड़बड़ी पाई गई थी. बाद में उनकी कस्टडी को बढ़ा दिया गया और एसीबी ने उनसे पूछताछ की. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है.

बीजेपी वाले AAP से बौखलाए 

इस बीच पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वेनर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि BJP वाले बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं, क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. AAP को कुचलने के लिए पहले सत्येंद्र जैन, अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया, अब विजय नायर को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है. अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं. यह लोग आम आदमी पार्टी के हर छोटे कार्यकर्ता को जेल में डालेंगे, अगर आपको जेल जाने से डर लगता है तो आज ही पार्टी छोड़ दो.

Advertisement
Advertisement