आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान जब से छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अमानतुल्ला के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली पीड़ित महिला ने साकेत कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए है. महिला ने कोर्ट के सामने वही बयान दर्ज कराए है. जो पुलिस को उसने दिए है. अब किसी भी वक्त दिल्ली पुलिस अमानतुल्ला से पूछताछ कर उनको गिरफ्तार कर सकती है.
दिल्ली के ओखला इलाके के विधायक अमानतुल्ला खान पर छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज कराने वाली पीड़ित महिला कोर्ट में भी अपने बयान पर कायम रही है. पीड़ित महिला अमानतुल्ला के एक रिश्तेदार की पत्नी है. महिला ने शनिवार जामिया थाने में अमानतुल्ला और अपने पति के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई और गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ धमकाने और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अमानतुल्ला और महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हालांकि अमानतुल्ला ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को झूठा बताया है और इसे एक राजनीतिक साजिश कहा है.
पीड़ित महिला और उसका पति पिछले चार साल से अलीगढ़ से दिल्ली आकर शाहीन बाग इलाके में रह रहे थे. पीड़ित महिला ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें कहा है कि मुझे अमानतुल्ला पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहे है, उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ भी की. इसके बारे में जब मैंने अपनी पति को आपबीती बताई तो मेरे पति ने भी मेरी मदद नहीं की और कहा कि अमानतुल्ला जैसा कहते है करो उनके हमारे ऊपर बहुत अहसान हैं.
यही नहीं महिला ने यह भी कहा है कि उसके पास एक सीडी और पैन ड्राइव भी है. पीड़िता ने सीडी का जिक्र करते हुए बताया है कि मेरी जो बुटीक है उसमें अमानतुल्ला खान ने आकर मेरे बुटीक के कर्मचारी को धमकाया और उसे वहां से भगा दिया. वही कहा कि पैन ड्राइव में वो ऑडियो है जिसमें मुझे धमकाया जा रहा है.
अमानतुल्ला खान का कहना है कि महिला का पति अपनी पीड़िता को पांच दिन पहले ही तलाक का नोटिस भेज चुका है और वो अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. खान के मुताबिक वो जब से पार्टी से अच्छा काम कर रहे है. उनको उनके विरोधी परेशान करने में लगे है. यही नहीं अपने ऊपर इन आरोपों के बाद खान ने तुरंत पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे का खुला खत भी सीएम केजरीवाल को भेज दिया.
इस मामले में महिला का बयान एक सीडी और पैन ड्राइव के सहारे ही दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. देखना यह है कि कब तक अमानतुल्ला खान से पुलिस पूछताछ शुरू करती है. वहीं पीड़िता का आरोपी पति पुलिस को क्या-क्या सच बताता है. आम आदमी पार्टी अपने विधायक के बचाव में आकर खड़ी है. इस साजिश के पीछे एलजी और दिल्ली पुलिस का हाथ बता रही है. महिला के कोर्ट में हुए बयान के बाद अमानतुल्ला पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है, देखना यह होगा कि एमएलए अमानतुल्ला खान अपने बचाव में क्या कानूनी तिकड़म अपनाते है. अपनी बेगुनाही को किस तरह से साबित करते हैं.