दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी ही पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान ने गंभीर आरोप लगाया है. आसिम ने कहा है कि केजरीवाल उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. वो उनके बुजुर्ग पिता को छेड़खानी के आरोप में फंसाने की कोशिश कर चुके हैं.
आरोप के समर्थन में सीसीटीवी फुटेज
आसिम ने इस आरोप के समर्थन में एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है. इसमें उनके पिता के साथ उनकी दुकान पर आकर कुछ महिलाएं झगड़ा करती दिख रही हैं. आसिम का आरोप है कि इन महिलाओं को उनकी दुकान पर केजरीवाल के लोगों ने ही भेजा था. उन्हें इसकी भनक पहले ही लग गई और अपने बचाव में पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
केजरीवाल ने की पिता को फंसाने की साजिश
आसिम ने कहा कि ये पूरी साजिश मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर में बैठकर रची गई थी. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से कहना चाहूंगा कि घटिया हरकत न करें. आपकी दुश्मनी मुझसे है, इसलिए मेरे पिता को फंसाने के लिए साजिश न रचें. साथ ही पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के मुखिया पर उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरे घर के नीचे आकर बदमाश धमकी दे रहे हैं.
केजरीवाल के क्रिमिनल लिंक से जान का खतरा
आसिम ने कहा कि एक दिन पहले भी मेरे पीएसओ की गन छीनने की कोशिश की गई. केजरीवाल को ये बताना चाहिए उनका इन क्रिमिनल्स के साथ क्या लिंक है. आम आदमी पार्टी की सरकार के पूर्व मंत्री ने ये भी कहा है कि जल्द ही वो केजरीवाल और उनके सहयोगियों के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि खुलासे को लेकर उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का खतरा है. इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है. सुरक्षा मिलते ही वो आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का भंडाफोड़ करेंगे.