scorecardresearch
 

AAP का आरोप- वीके जैन का बयान बदलवाया, केजरीवाल सरकार गिराने की साजिश

आप विधायकों की जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है.

Advertisement
X
आप पार्टी के नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)
आप पार्टी के नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट और बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किए गए आप पार्टी के दोनों विधायकों की जमानत कोर्ट की ओर से रद्द किए जाने के बाद पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है.

आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन पर दबाव डालकर बयान बदलवा दिया गया है. उन्होंने कहा, 'वीके जैन पर दबाव डालकर उनका बयान बदलवाया गया है. पुलिस ने जैन का बयान जबरन बदलवाया है. वीके जैन की ओर से दिया गया पहला बयान उनके दूसरे बयान से अलग है.'

सांसद संजय सिंह का कहना है कि वीके सिंह ने कल बयान में कहा था कि उन्होंने वहां मारपीट नहीं देखी है वह उस वक्त वॉशरूम गए हुए थे लेकिन आज दिल्ली पुलिस और सीबीआई ने उन पर दबाव बनाकर उनसे बयान बदलवा दिया, इसलिए मांग यह है कि नए बयान को ना माना जाए, बुजुर्ग आदमी पर दबाव बनाना ज्यादा कठिन नहीं है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आप पार्टी की सरकार की छवि धूमिल करने और उसे गिराने की साजिश रची जा रही है. आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष और संजय सिंह ने मांग की कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी की जांच करें क्योंकि आरोप लग रहे हैं कि सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की गई है.

जब आप पार्टी नेताओं से पूछा गया कि उस मीटिंग में छह पूर्व विधायक क्यों मौजूद थे जबकि अब उन्हें चुनाव आयोग अयोग्य घोषित कर चुका है, इस पर आशुतोष का कहना है कि यह लोकतंत्र है और यहां पर सभी को अपना मत रखने का अधिकार है. वह लोग अपने इलाके के प्रतिनिधि हैं ऐसे में अपनी समस्या रखने के लिए बैठक में मौजूद थे, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

वीके जैन (रिटायर्ड आईएएस) दिल्ली के मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं, जिन्हें बुधवार को दिल्ली पुलिस ने उनसे पूरे प्रकरण पर पूछताछ की थी. उनका काम मुख्यमंत्री की बैठक का समन्वय करना है. पुलिस ने बुधवार की सुबह उनके आवास से पूछताछ के लिए बुलाया था. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अपनी शिकायत में जैन के नाम का उल्लेख किया था.

जैन ने पुलिस के सामने यह माना था कि उनके सामने किसी तरह की मारपीट की घटना हुई थी. हालांकि पुलिस की तरफ से सरकारी वकील ने आज जैन की ओर से दिए गए बयान को कोर्ट के सामने पेश किया, और कहा कि कि हमारे पास वीके जैन का 164 का स्टेटमेंट है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान ने घेरा हुआ था, उनके साथ मारपीट की और उसमें मुख्य सचिव का चश्मा भी गिर गया.

Advertisement

आप पार्टी के दोनों विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल की जमानत अर्जी को तीस हजारी कोर्ट ने ठुकरा दिया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया, हालांकि जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

Advertisement
Advertisement