scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मो‍हनिया से हाथापाई

दिल्ली के संगम विहार में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया की पिटाई हो गई. पानी के मुद्दे पर बहस झड़प में बदल गई और एक महिला ने विधायक से धक्का-मुक्की की. इसके बाद विधायक ने इस महिला को पानी माफिया का हिस्सा बता दिया. महिला के परिवार और विधायक दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है.

Advertisement
X
विधायक से हाथापाई
विधायक से हाथापाई

दिल्ली के संगम विहार में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया की पिटाई हो गई. पानी के मुद्दे पर बहस झड़प में बदल गई और एक महिला ने विधायक से धक्का-मुक्की की. इसके बाद विधायक ने इस महिला को पानी माफिया का हिस्सा बता दिया. महिला के परिवार और विधायक, दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है.

Advertisement

सोमवार शाम को करीब चार बजे संगम विहार में कुछ महिलाएं पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. इसी बीच, विधायक दिनेश मोहनिया उनसे बात करने वहां पहुंचे. इसके बाद पानी नहीं मिलने से गुस्साई महिलाओं की विधायक मोहनिया से बहस हो गई. बहस के बाद एक महिला ने विधायक से धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

दिनेश मोहनिया ने इस घटना के बाद पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम पानी माफिया और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. मोहनिया ने बताया, 'तीन चार महिलाएं थीं और उनके साथ बीजेपी के लोग थे. यह सब मेरे पास वीडियो में कैद है.' मोहनिया ने कहा कि पिछली सरकार के समय में जो हालात थे, पानी को लेकर अब उससे कहीं बेहतर स्थिति है.

Advertisement

उधर, महिला के परिवार वालों ने भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की है. हालांकि सीधे तौर पर विधायक का नाम नहीं लिया गया है.

जानकारी ये भी है कि जहां ये घटना हुई है, उस जगह पर एक पानी के लिए बोरिंग प्वाइंट को लीगलाइज करने के लिए आम आदमी पार्टी के लोग प्रयासरत थे, जिसका काफी विरोध हो रहा था. इस बोरवेल को लीगलाइज करने का मकसद क्या था, यह अभी मालूम नहीं है.

गौरतलब है कि संगम विहार में काफी समय से पानी की किल्लत है. इससे पहले यहां टैंकरों से पानी पहुंचता था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उन टैंकरों को बंद करवा दिया है, जिसे कि एक अच्छा कदम बताया जा रहा है. हालांकि सरकार ने इसका विकल्प उपलब्ध नहीं कराया है.

Advertisement
Advertisement