दिल्ली में होने वाले MCD चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेद प्रकाश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. बवाना से आप विधायक वेद प्रकाश सोमवार को भाजपा में शामिल हुए. दिल्ली में नगर निगम चुनाव 23 अप्रैल को होने वाले हैं, इसे AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वेद प्रकाश ने अपनी विधायक सीट से भी इस्तीफा दे दिया है.
आप में नहीं है लोकतंत्रSh. Ved Prakash ji MLA of @AamAadmiParty today joined @BJP4Delhi. He was fed up of corruption and nepotism within AAP #CorruptAAP pic.twitter.com/bsjoOEwjHc
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 27, 2017
गौरतलब है कि एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं. अमित शाह ने एमसीडी चुनावों में आप सरकार की पोल खोलने की तैयारी की है.