आम आदमी पार्टी के करावल नगर से बागी विधायक कपिल मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा में कुछ बड़ी घटना होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज यानी गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ.
कपिल ने ट्वीट किया, 'आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ.' इससे पहले कपिल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें विधानसभा से मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया था.
आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ
Stay Tuned ....
🙏
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 18, 2019
कपिल ने विधानसभा में खुली गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा था, 'विधानसभा में खुली गुंडागर्दी- सुनवाई के दौरान स्पीकर ने मुझे बाहर फेंकवाने के लिए मार्शल बुलवाए. ऐसी सुनवाई में मार्शल बुलाने की देश में पहली घटना. मेरे किसी सवाल का केजरीवाल और अध्यक्ष के पास जवाब नहीं. अब हिंसा करके चुप करवाना चाहते हैं.'
Media Alert -
विधानसभा में खुली गुंडागर्दी - सुनवाई के दौरान स्पीकर ने मुझे बाहर फिंकवाने के लिए मार्शल बुलवाए
ऐसी सुनवाई में मार्शल बुलाने की देश में पहली घटना
मेरे किसी सवाल का केजरीवाल और अध्यक्ष
के पास जवाब नहीं
अब हिंसा करके चुप करवाना चाहते हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 17, 2019
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 17, 2019
अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी कपिल मिश्रा के समर्थन में उतर आए और कहा, 'मार्शलों के दम पर सच की आवाज दबाने वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता देगी सही जवाब! गिने चुने दिन है आपके विधानसभा में- उल्टी गिनती शुरू कर दीजिए केजरीवाल जी.'
कपिल मिश्रा ने बुधवार को ट्वीट कर आशंका जताई कि विधानसभा में उनके ऊपर हमला भी करवा सकते हैं केजरीवाल. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पहले मीडिया पर बैन, फिर लिखित रिकॉर्ड देने पर बैन, आज मुझे बाहर फिंकवाने के लिए मार्शल बुलाए गए. कल शायद मेरे ऊपर हमला तक करवाया जाएगा -क्योंकि मेरे किसी सवाल का जवाब केजरीवाल के पास नहीं.' अब देखना होगा कि कपिल मिश्रा गुरुवार दोपहर 3 बजे दिल्ली विधानसभा में क्या करते हैं?