scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा में आज वो होगा जो कहीं और कभी नहीं हुआ- कपिल मिश्रा

कपिल ने ट्वीट किया, आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ. इससे पहले कपिल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें विधानसभा से मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया था.

Advertisement
X
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Advertisement

आम आदमी पार्टी के करावल नगर से बागी विधायक कपिल मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा में कुछ बड़ी घटना होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज यानी गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ.

कपिल ने ट्वीट किया, 'आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ.' इससे पहले कपिल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें विधानसभा से मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया था.

कपिल ने विधानसभा में खुली गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा था, 'विधानसभा में खुली गुंडागर्दी- सुनवाई के दौरान स्पीकर ने मुझे बाहर फेंकवाने के लिए मार्शल बुलवाए. ऐसी सुनवाई में मार्शल बुलाने की देश में पहली घटना.  मेरे किसी सवाल का केजरीवाल और अध्यक्ष के पास जवाब नहीं. अब हिंसा करके चुप करवाना चाहते हैं.'

Advertisement

अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी कपिल मिश्रा के समर्थन में उतर आए और कहा, 'मार्शलों के दम पर सच की आवाज दबाने वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता देगी सही जवाब! गिने चुने दिन है आपके विधानसभा में- उल्टी गिनती शुरू कर दीजिए केजरीवाल जी.'

कपिल मिश्रा ने बुधवार को ट्वीट कर आशंका जताई कि विधानसभा में उनके ऊपर हमला भी करवा सकते हैं केजरीवाल. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पहले मीडिया पर बैन, फिर लिखित रिकॉर्ड देने पर बैन, आज मुझे बाहर फिंकवाने के लिए मार्शल बुलाए गए. कल शायद  मेरे ऊपर हमला तक करवाया जाएगा -क्योंकि मेरे किसी सवाल का जवाब केजरीवाल के पास नहीं.' अब देखना होगा कि कपिल मिश्रा गुरुवार दोपहर 3 बजे दिल्ली विधानसभा में क्या करते हैं?

Advertisement
Advertisement