आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल का आरोप है कि उन्हें फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने गाली दी है. विधायक का कहना है कि फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया था. इस मामले की तिलकनगर थाना में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
दिल्ली के कस्तूरबा नगर से 'आप' विधायक मदन लाल ने बताया कि उन्हें फोन करने वाले ने कहा कि ये बैंक की ओर से वेरिफिकेशन कॉल है. उन्होंने बताया, 'फोन करने वाले ने मुझसे कहा कि वह आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा है. उसने अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर मुझसे डिटेल मांगी. लेकिन बातचीत के दौरान ही वह मुझे गाली देने लगा.'
इससे पहले विधायक मदन लाल का नाम तब चर्चा में आया था, जब उन्होंने फरवरी 2014 में बीजेपी पर AAP को तोड़ने और केजरीवाल की सरकार गिराने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश की बात की थी. मदन लाल ने आरोप लगाया था कि उनके पास बीजेपी नेता अरुण जेटली के करीबी लोग आए थे और पैसों की पेशकश की थी. बाद में अरुण जेटली ने ट्वीट कर विधायक के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि 'आप' शुरू से झूठ पर राजनीति कर रही है.