आम आदमी पार्टी के विधायक मनिंदर सिंह धीर दिल्ली विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. कांग्रेस की मदद से अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शुक्रवार को दूसरा इम्तहान भी पास कर लिया. मनिंदर सिंह धीर जंगपुरा से विधायक हैं.
एमएस धीर के खिलाफ बीजेपी की ओर से जगदीश मुखी चुनाव में खड़े थे. सदन के 37 सदस्यों ने एमएस धीर और 28 सदस्यों ने जगदीश मुखी के पक्ष में वोट किया. कांग्रेस विधायकों और दो निर्दलीयों ने भी एमएस धीर के पक्ष में वोट किया.
हालांकि वोटिंग के तुरंत बाद सदन में हंगामा हो गया जब बीजेपी ने स्पीकर मतीन अहमद पर नियमों का ठीक से पालन न करने का आरोप लगाया. बीजेपी विधायकों का कहना था कि स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों की इतनी जल्दी गिनती कैसे कर ली. उन्हें दोनों पक्ष के वोटों को ठीक तरह से गिनकर औपचारिक रूप से नया स्पीकर चुने जाने का ऐलान करना चाहिए. इस पर मतीन अहमद ने दोबारा वोटिंग करवाई. जब अपने वोट डालने के लिए दोबारा विधायक खड़े हुए तो मतीन अहमद ने मजाकिया लहजे में कहा, 'लो गिन लो जी. गिन लिया?'