आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि उनके पास अनजान नंबर्स से कॉल आ रही है और उनसे अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही मंत्री पद और 15 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है. उन्होंने पोस्ट में वो नंबर भी शेयर किया, जिससे उन्हें कॉल आई थी.
मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा. मुझे इस नंबर से फोन आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे, 'AAP' छोड़ के आ जाओ."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल जी ने और आम आदमी पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा."
'मिस्ड कॉल आया था...'
मुकेश अहलावत ने जिस नंबर से कॉल आने का दावा किया, उसी नंबर पर आजतक ने कॉल करके बातचीत की. इस दौरान फोन उठाने वाले शख्स नरेश राणा ने दावा किया, "विधायक का 2 मिस्ड कॉल पड़ा हुआ था, तब मैं उन्हें कॉल किया."
शख्स ने दावा किया कि वो सुल्तानपुर माजरा गांव का रहने वाला है और कहा कि मुकेश अहलावत हमारे विधायक हैं. उसने दावा किया कि मेरे पास पहले कॉल आया था, उसका स्क्रीनशॉट भेज रहा हूं. हालांकि, अब इस नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है.