आप एमएलए नरेश यादव की गिरफ्तारी का असर दिल्ली के द्वारका कोर्ट में दिखा. यादव की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को वकील हड़ताल पर बैठ गए. पंजाब पुलिस ने एमएलए नरेश यादव को गिरफ्तार किया है. दरअसल एमएलए नरेश यादव 2008 मे बनी द्वारका कोर्ट की बार एसोसिएशन के मेम्बर हैं. और इसी कारण वकील उनकी गिरफ्तारी पर अपना विरोध जताने के लिए हड़ताल पर चले गए.
राजनीति से प्रेरित है यादव की गिरफ्तारी
द्वारका बार एसोसिएशन का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. और एक वकील होने के नाते वकीलों की एसोसिएशन एमएलए नरेश यादव के साथ है. नरेश 2008 में बनी द्वारका बार एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर्स में से एक हैं.
दिल्ली सीएम ऑफिस से आया था फोन
द्वारका बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट वी. एस जाखड़ ने बताया कि दिल्ली के सीएम ऑफिस से भी उन्हें मिलने के लिए फोन आया था. लेकिन उन्होंने सीएम ऑफिस को साफ़ कर दिया कि वो इस मामले पर राजनीति नहीं करना चाहते. बल्कि अपने साथी वकील की गिरफ़्तारी पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए द्वारका कोर्ट में हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल सिर्फ दिल्ली की द्वारका कोर्ट में है लेकिन दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकील एमएलए नरेश यादव की गिरफ़्तारी पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए हाथ में लाल फीता बांध कर काम कर रहे हैं.