आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने दूसरे विधायक नितिन त्यागी पर जाने से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. पंकज ने नितिन से अपनी जान को खतरा बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पंकज का कहना है कि वह नितिन की शिकायत विधानसभा के स्पीकर से भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. पंकज अब अपनी शिकायत उपराज्यपाल नजीब जंग को देने की योजना बना रहे हैं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव ने भी इसको लेकर स्पीकर पर निशाना साधा था. योगेंद्र ने कहा था कि पंकज पुष्कर को विधान सभा में लगातार धमकियां दी जा रही है और वि.स अध्यक्ष ने भी सदन में हो रही इस बेशर्मी पर नज़रें फेर रखी हैं.