scorecardresearch
 

AAP विधायक प्रमिला टोकस के पति ने मंदिर में चलवाई गोली!

आम आदमी पार्टी विधायक प्रमिला टोकस के पति और समर्थकों पर मुनिरका के गंगनाथ मंदिर में गोलीबारी करने का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार की है जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने एक गोली और एक खोखा बरामद किया है.

Advertisement
X
प्रमिला टोकस
प्रमिला टोकस

दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक प्रमिला टोकस के पति और समर्थकों पर मुनिरका के गंगनाथ मंदिर में गोलीबारी करने का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार की है, जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने एक गोली और एक खोखा बरामद किया है.

Advertisement

दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम से विधायक प्रमिला टोकस ने मुनीरका गांव के नरेन्द्र टोकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. विधायक ने आरोप लगाया कि मंदिर में एक कार्यक्रम से लौटते वक्त नरेंद्र ने उन्हें गलत तरीके से रोका और उनके पति के साथ बहस भी की. वहीं नरेंद्र ने भी विधायक के पति धीरज टोकस और उसके समर्थकों के खिलाफ धमकी देने और गालियां देने की एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मंदिर में गोलियां चलाने का आरोप लगाया है. इन दोनों प्राथमिकियों के अलावा पुलिस ने दो और मामला दर्ज किया है. तीसरी प्राथमिकी एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गोली चलाने के मामले में हुई है. चौथी प्राथमिकी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर चोरी होने के मामले में हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि उसमें पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड था.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement