आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग को प्रदर्शन करने के मामले में जमानत मिल गई है. राजेश को शनिवार को प्रशांत विहार पुलिस ने डिप्यूटी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के शिकायत पर गिरफ्तार किया था. गर्ग पर पुलिस ने IPC की धारा 506, 509 और 186 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. गर्ग को रविवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 10,000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई.
गौरतलब है कि शनिवार को राजेश अपने समर्थकों के साथ स्कूलों में बढ़ती फीस और महंगी किताबों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. तभी एजुकेशनल डायरेक्टर ने प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पुलिस से कर दी थी. शिकायत मिलने के तुरंत बाद प्रशांत विहार थाने की पुलिस ने राजेश गर्ग सहित कई 'आप' के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था.