scorecardresearch
 

AAP के एक और विधायक ने दिखाए बागी तेवर, ट्वीट कर सीएम केजरीवाल को दी नसीहत !

आम आदमी पार्टी में अंदरूनी घमासान जारी है. 'आप' विधायक राजेश ऋषि ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर इशारों ही इशारों में सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
'आप' विधायक राजेश ऋषि
'आप' विधायक राजेश ऋषि

आम आदमी पार्टी में अंदरूनी घमासान जारी है. 'आप' विधायक राजेश ऋषि ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर इशारों ही इशारों में सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा है, 'जिस राजा में घमंड होता है वह राजा अपने राज्य को खुद डुबो देता है'.

Advertisement

जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास को टैग कर ट्वीट किया. राजेश ने लिखा, 'जैसे कड़वी दवा कैंसर ठीक करती है, वैसे ही कड़वी सलाह-चाटुकारों से घिरा राजा, अपना अस्तित्व भी नहीं बचा पाता है'.

सूत्रों के मुताबिक राजेश ऋषि अपनी विधानसभा के वार्डों में टिकट के बंटबारे से नाराज हैं. कुछ उम्मीदवार प्रचार के दौरान विधायक को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं. जनकपुरी विधानसभा से विधायक राजेश ऋषि ने अपने ट्विटर पर लगातार कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने ये भी लिखा, 'अच्छे दिन तब तक अच्छे रहते हैं जब हम अपनों के भेष में छुपे गलत लोगों को पहचान करके बाहर कर देते हैं'.

विधायक के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक राजेश ऋषि जल्द ही अरविंद केजरीवाल से मिलने का वक्त मांग सकते हैं. फिलहाल विधायक के तीखे तेवर दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार की शुरुआत से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ा सकती है.

चलते-चलते घटता जा रहा है AAP का कुनबा!

Advertisement

बीजेपी में शामिल हुए विधायक
इससे पहले बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक वेदप्रकाश शर्मा ने बीजेपी में शामिल होकर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया था. जिसके बाद पार्टी के अंदर कई ओर विधायकों की नाराजगी की चर्चा तेज हो गई थी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 272 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. साथ ही प्रचार भी शुरु हो गया है.

Advertisement
Advertisement