बंदना कुमारी के इस्तीफे के बाद राखी बिड़लान को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान के नाम पर जल्द अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.
मंत्री भी रह चुकी हैं बिड़लान
दिल्ली में केजरीवाल की 49 दिनों की सरकार में राखी बिड़लान मंत्री थीं. राखी का नाम कई विवादों से जुड़ चुका है. उन्होंने 2013 के चुनाव में मंगोलपुरी से चार बार विधायक रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार चौहान को हराया था. वे दोबारा इसी सीट से विधायक चुनी गईं. बीजेपी ने उन पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था.
बंदना कुमारी के इस्तीफे के बाद विधानसभा का उपाध्यक्ष खाली हुआ है. नगर निगम उपचुनाव में बंदना कुमारी के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के एक वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हार हुई थी. इसके बाद उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.