दिल्ली विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले विवेक विहार में एक बिल्डर के एक घर में कथित तौर पर छापा मारने के मामले में आम आदमी पार्टी के एक विधायक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
एक स्थानीय बिल्डर मनीष घई द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी के अनुसार शाहदरा से 'आप' के विधायक राम निवास गोयल और उनके समर्थकों ने 6 फरवरी की रात को विवेक विहार में स्थित एक घर में कथित तौर पर छापा मारा था.
विधायक ने बिल्डर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब, कंबल और अन्य सामान को बांटने के लिए छिपाये रखने का आरोप लगाते हुए उनके घर पर कथित तौर पर छापा मारा था.
इनपुट: भाषा