आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने शाहपुर जाट गांव में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में इलाके के बुजुर्ग भी पहुंचे थे. बता दें कि पिछले दिनों चांदनी चौक में रातों रात बन गए हनुमान मंदिर को लेकर अभी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने मिला था.
सौरभ भारद्वाज ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि पिछले साल ऐलान किया था कि हर महीने के पहले मंगलवार को भव्य सुंदरकांड का कार्यक्रम करेंगे और बजरंगबली की पूजा की जाएगी. हालांकि कोरोना की वजह से ये कार्यक्रम स्थगित हो गया था, लेकिन अब क्योंकि कोरोना से हालात सामान्य हो रहे हैं, इसलिए दोबारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया है.
आप विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर महीने अलग-अलग जगहों पर सुन्दरकाण्ड करेगी, क्योंकि कोरोना काल में काफी नकारात्मकता फैल गई थी. लोगों के काम धंधे चौपट हो गए थे, लोग बीमार हुए और चाहने वाले लोगों को खो भी दिया. इसलिए अब समाज में एक सकारात्मक मैसेज फैलाने की आवश्यकता है.
आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने शाहपुर जाट गांव में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में इलाके के बुजुर्ग भी पहुंचे थे. ऐसे में जब कार्यक्रम में संक्रमण फैलने के खतरे का सवाल पूछा गया तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "अब सरकार की तरफ से सभी पाबंदियां हटा ली गयीं हैं. मुझे लगता है कि जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राजनीतिक रैलियां करते हैं, तब देखा जाना चाहिए कि वहां कोरोना फैल रहा है या नहीं. जब गांव के अंदर लोग ये कार्यक्रम कर रहे हैं तो कोरोना के नाम पर अंकुश लगाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए, जबकि सरकार ने नियमों में ढिलाई कर दी है.
दिल्ली में साल 2021 में नगर निगम की 272 सीटों पर चुनाव भी होने हैं और इससे पहले दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता खुद को बड़ा हनुमान भक्त बता रहे थे. ऐसे में जब पूछा गया कि क्या सुन्दरकाण्ड आयोजन को आने वाले चुनाव की तैयारियां माना जाए, तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "जब तीसरी बार विधायक बना उसके बाद सुन्दरकाण्ड का कार्यक्रम शुरू हुआ है. अगर चुनाव में कोई फर्क पड़ता तो नगर निगम उपचुनाव से पहले सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाता, जबकि मेरा विधानसभा चुनाव 4 साल दूर है तो इस कार्यक्रम को राजनीतिक तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी का झुकाव हिन्दुत्व की तरफ बढ़ रहा है? इस सवाल के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "आम आदमी पार्टी रोजा इफ्तार पार्टी भी करती है, छठ पूजा के लिए पैसा भी देती है, गुरुद्वारा में कार्यक्रम भी कराते हैं, विधानसभा में क्रिसमस का आयोजन भी करते हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार सभी धर्मों को बराबरी से देखती है. पार्टी का मानना है कि धर्म से लोगों को जोड़ा जाता है लोगों में प्यार फैलाया जाता है, नाकि धर्म से लोगों को तोड़ा जाता है या धर्म से लोगों के बीच नफरत नहीं फैलायी जाती है.
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए उन्होंने चंदा भी दिया है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि "हर धार्मिक कार्य के लिए समाज के लोगों और खास तौर पर हम जैसे प्रतिनिधि को हर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए" जब उनसे पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी के नेता और सरकार के मंत्री भी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा देंगे? जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "सरकार के पास बहुत पैसा है, लेकिन हमसे मांगा जाएगा तो जरूर देंगे बल्कि हम इकट्ठा करके भी चंदा देने को तैयार हैं"
अयोध्या जाने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अयोध्या पहले भी जाते रहे हैं और आगे भी जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने पहले भी कहा था कि अयोध्या में एक छोटा सा हनुमान मंदिर बनेगा तो सबसे ज्यादा खुशी भगवान राम को होगी, क्योंकि भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान ही हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या जय श्री राम के नारे लगाना अब आम आदमी पार्टी की ज़रूरत बन गयी है? इस सवाल के जवाब में AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज सुन्दरकाण्ड के कार्यक्रम में पार्टी के सिख, ईसाई और मुस्लिम कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं. ये इस देश की संस्कृति है कि दूसरे के धर्म से किसी को नफरत नहीं है. लोग दिवाली, होली, ईद, गुरुपर्व और क्रिसमस एक साथ मनाते हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दल हैं जो धर्म का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करते हैं, जबकि धर्म का इस्तेमाल मोहब्बत फैलाने के लिए किया जा सकता है.