दिल्ली के नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को बीच सड़क कुछ लोगों ने जमकर पीटा. विधायक को काफी चोटें आई हैं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि AAP विधायक का रास्ते में एक बारात के साथ चल रहे लोगों के झगड़ा हुआ था. साइड मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत बारातियों ने विधायक पर हमला बोल दिया और जमकर पीटा.
बारातियों ने विधायक को बुरी तरह पीटा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. बारातियों का आरोप है कि विधायक ने ही झगड़े की शुरुआत की थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया.