आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने पुराने मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है.
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने शुक्रवार को सोमनाथ भारती के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया और 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा. अब यूपी पुलिस की सुरक्षा में सोमनाथ भारती को 18 तारीख को यहां पेश होना होगा.
दरअसल, सोमनाथ भारती पर आरोप है कि साल 2016 में उन्होंने एम्स में एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की थी. उसी को लेकर उनपर ये केस चल रहा था. इस मामले के बाद भी सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी हुई थी.
एम्स में अधिकारियों की ओर से सोमनाथ भारती के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसमें अस्पताल में जबरन घुसने, जेसीबी चलाकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती इस वक्त उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं. दरअसल, बीते दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अपनी पार्टी के कैंपेन के तहत यूपी के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे थे, यहां उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया था.
इसी को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें 13 जनवरी तक की हिरासत में भेजा गया था. हालांकि, 13 तारीख को भी उन्हें जमानत नहीं मिल पाई और अभी तक उनपर शिकंजा कसा हुआ है.