दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने एक बार फिर अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सुंदर लड़कियों को राजधानी में सुरक्षा संबंधी सोमनाथ के ताजा बयान के बाद लिपिका ने कहा कि वह दिखने में सामान्य हैं इसलिए उनके पति ने उनके साथ बुरा सलूक किया.
अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा चुकी लिपिका ने कहा, 'सोमनाथ को सिर्फ सुंदर लड़कियों की चिंता है. मैं दिखने में सामान्य हूं, शायद इसलिए वह मुझसे बुरा बर्ताव करते थे.' लिपिका ने आरोप लगाया कि सोमनाथ भारती को उनकी सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता नहीं है, जबकि वह सिर्फ सुंदर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने सोमवार को आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि अगर पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में हो तो आधी रात को भी खूबसूरत औरतें सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं.
बयान पर बवाल के बाद सफाई
हालांकि बाद में बयान पर बवाल के बाद उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी कि उनकी बातों को तोड़ा-मरोड़ा न जाए. भारती ने कहा कि हम महिलाओं को दिल्ली में पूरा सिक्योरिटी कवर उपलब्ध कराएंगे.
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसे बड़ा आपत्तिजनक बयान बताया तो कांग्रेस ने भी भारती की इस बयान के लिए जमकर आलोचना की. दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि यह महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बयान है, लेकिन इससे हैरानी हुई क्योंकि भारती ने कानून मंत्री रहते कानून तोड़ा था. सीपीएम नेता प्रकाश करात की पत्नी बृंदा करात ने कहा कि सोमनाथ भारती के बयान आपत्तिजनक हैं और वह महिलाओं के लिए सम्मानजनक नहीं है.