scorecardresearch
 

डेंगू के नाम पर भी जारी है सियासत, AAP विधायक ने लगाए आरोप

व‍िल्ली में न तो डेंगू की बीमारी कम हो रही है और न इस पर राजनीति. डेंगू की हालत में प्लेटलेट 20 हजार से कम होने पर ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे जाती है लेकिन AAP विधायक वंदना तो सवा दो लाख से ज्यादा होने पर भी मैक्स में भर्ती हो गई हैं.

Advertisement
X
AAP विधायक वंदना कुमारी ने लगाए आरोप
AAP विधायक वंदना कुमारी ने लगाए आरोप

दिल्ली में न तो डेंगू की बीमारी कम हो रही है और न इस पर राजनीति. डेंगू की हालत में प्लेटलेट 20 हजार से कम होने पर ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे जाती है लेकिन AAP विधायक वंदना तो सवा दो लाख से ज्यादा होने पर भी मैक्स में भर्ती हो गई हैं.

Advertisement

वंदना और उनके पति का दर्द है कि नगर निगम से लेकर दिल्ली सरकार तक के अधिकारी उनकी सुनते नहीं और पुलिस में मुकदमा दर्ज़ कराने की धमकी देते हैं. दिल्ली में AAP की सरकार नगर निगम से लेकर केंद्र तक के हर स्तर पर टकराव दिखा है तो भला डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर पॉलिटिक्स कैसे नहीं होती.

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खतरा
दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू ज्यादा तेजी से फैल रहा है. AAP विधायक के पति सज्जन कुमार का कहना है की नगर निगम से लेकर डीडीए और दिल्ली सरकार तक के अधिकारी उनकी सुनते नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी उन्हें पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा, 'वंदना को यह डर रहता है कि कहीं कोई अफसर पुलिस में शिकायत न कर दे और उन्हें भी जेल की हवा न खानी पड़ जाए.'

Advertisement

'मंत्री और संतरी में भेद नहीं' नार्थ दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चैयरमैन मोहन भारद्वाज ने कहा, 'हम मंत्री और संतरी में भेद नहीं करते. उन्हें आपने आस-पास का ख्याल रखना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement