दिल्ली विधानसभा की मंगलवार की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. उपराज्यपाल के अभिभाषण के बीच में ही आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे. स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत AAP के 12 विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया.
एलजी ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार पांच प्रमुख चीजों पर काम करेगी जिसमें यमुना, प्रदूषण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितकरण शामिल है. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायक 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट की आंच... जिस हथियार से अरविंद केजरीवाल घेरते थे शीला दीक्षित को वही बढ़ाती दिख रही संकट
विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन
उधर सदन से निकाले गए AAP विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीएम ऑफिस और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है.
यह भी पढ़ें: 'शीशमहल', मोहल्ला क्लीनिक और शराब पॉलिसी... CAG की 14 रिपोर्ट्स में क्या है जिसपर पेशी से पहले बवाल मचा हुआ है?
उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं? इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बाबा साहेब की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती.'
आज पेश होगी शराब नीति की CAG रिपोर्ट
हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. आज शराब नीति की CAG रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी जिसे लेकर पहले से ही हंगामे के आसार थे. AAP कल सत्र के पहले दिन से ही बाबा साहेब की तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा उठा रही है.
AAP ने उठाया बाबा साहेब की तस्वीर का मुद्दा
मंगलवार को सत्र शुरू होने से पहले आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने कल पूरे देश को अपना असली चेहरा दिखाया. दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित दिल्ली के सीएम कार्यालय और सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगा दी. भाजपा को लगता है कि मोदी जी बाबा साहेब से बड़े हैं और उनकी जगह ले सकते हैं. इसी भाजपा के बड़े नेता गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर बोलते रहते हैं. सिरसा जी के कार्यालय से, कपिल मिश्रा के कार्यालय से बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हट गई है. इन्हें इस बात का जवाब देना होगा.' CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'यह एक रूटीन प्रक्रिया है.'