scorecardresearch
 

AAP विधायकों को मिली नवनिर्वाचित पार्षदों को संभालने की जिम्मेदारी! मनीष सिसोदिया ने भी दिया गुरु मंत्र

आम आदमी पार्टी के विधायकों को एक-एक जोन संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक ज़ोन में 30 से 35 पार्षदों को शामिल किया जाएगा. 'आजतक' को मिली जानकरी के मुताबिक नवनिर्वाचित पार्षदों को काम सिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों के साथ समय गुजारने का सुझाव भी दिया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (File Photo)
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (File Photo)

आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित पार्षदों से संवाद स्थापित करने के लिए 4 अलग-अलग जोन बनाए हैं. आम आदमी पार्टी के विधायकों को एक-एक जोन संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक ज़ोन में 30 से 35 पार्षदों को शामिल किया जाएगा. 'आजतक' को मिली जानकरी के मुताबिक नवनिर्वाचित पार्षदों को काम सिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों के साथ समय गुजारने का सुझाव भी दिया है.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने पार्षदों से कहा कि पिछले दिनों मेरी मुलाकात एमसीडी के कई बड़े छोटे अधिकारियों के साथ हुई और वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि पहली बार ऐसी सरकार आई है जो दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली है. साल 2002 से 2007 तक एमसीडी और दिल्ली सरकार की मैचिंग की सरकार (कांग्रेस) रही थी. कई अफसर बताते हैं कि मैचिंग सरकार होने के बावजूद भी नगर निगम चलाने वाले और सरकार चलाने वाले एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. कर्मचारी भी उत्साहित हैं कि MCD में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चलेगी.

आगे मनीष सिसोदिया ने पार्षदों को नसीहत देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए अपने वादे पूरे करना डू एंड डाई के बराबर है. सभी काम करते हुए इज्जत कमानी है. लोग ये न कहें कि यह बड़ा बेईमान आदमी है केजरीवाल को वोट देकर गलती कर दी. गली में एक पॉलिथीन छूट जाए तो चलेगा लेकिन इज्जत कमाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने पार्षदों को सलाह दी कि अपना-अपना पागलपन चुन लें जैसे कूड़ा साफ करना. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की टीम में रहना एक सौभाग्य भी है और एक चुनौती भी है. सौभाग्य यह है कि पूरे देश में इज्जत मिलना. चुनौती यह है कि बीजेपी और उसकी एजेंसियों की स्क्रूटनी में रहना. पार्षद ये मानकर चलें कि लूज टॉक करने वाला इंसान आपको रिकॉर्ड कर रहा है. कुछ नहीं करने पर भी आप पर एफ आई आर दर्ज हो जाएगी और सीबीआई से लेकर ईडी पीछे पड़े रहेगी. इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें.

मनीष सिसोदिया ने पार्षदों से कहा कि काम करने के साथ-साथ थोड़ा इंजॉय भी करना है. सीएम केजरीवाल ने मुझे कहा था कि यह सोचकर काम नहीं करना है कि अगली बार वोट मिलेगा. काम इसलिए करना है कि इस बार वोट मिल चुका है.

चार जोन में किसे मिली जिम्मेदारी-

1. सिविल लाइंस, रोहिणी और नजफगढ ज़ोन की ज़िम्मेदारी संगठन में अहम भूमिका निभाने वाले आदिल को मिली है.

2. नरेला, केशव पुरम और वेस्ट जोन की जिम्मेदारी  AAP विधायक सौरभ भारद्वाज को दी गई है.

3. सदर, करोल बाग, शाहदरा नॉर्थ ज़ोन की ज़िम्मेदारी AAP विधायक दुर्गेश पाठक को दी गयी है.

4. सेन्ट्रल साउथ और शाहदरा साउथ जोन की ज़िम्मेदारी AAP विधायक आतिषी को मिली है.

Advertisement
Advertisement