scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा के बाहर AAP विधायकों ने कृषि कानूनों की कॉपियां जलाईं

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर गुस्सा निकाला. AAP विधायक महेंद्र गोयल, सोमनाथ भारती ने विधानसभा में ही कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी.

Advertisement
X
केंद्र के नए कृषि कानून का आम आदमी पार्टी ने किया विरोध
केंद्र के नए कृषि कानून का आम आदमी पार्टी ने किया विरोध
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी
  • विधानसभा के अंदर और बाहर किया प्रदर्शन
  • विधानसभा अध्यक्ष को स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान किसानों के समर्थन में सदन के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. AAP विधायकों ने विशेष सत्र की कार्रवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रदर्शन किया, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया.

Advertisement

गुरुवार दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर गुस्सा निकाला. AAP विधायक महेंद्र गोयल, सोमनाथ भारती ने विधानसभा में ही कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी. इसके अलावा बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को गलत तरीके से पास करने के विरोध में विधायकों ने नारे भी लगाए. 

आम आदमी पार्टी के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष के सामने वेल में आ गए और विरोध करने लगे, जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को विशेष सत्र की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया. किसानों के समर्थन में विधायकों ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियों को आग लगा दी.

बता दें कि विधायकों के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान केजरीवाल ने सदन में कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी. उन्होंने कहा कि सरकार और कितनी जान लेगी? अब तक 20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. एक-एक किसान भगत सिंह बनकर आंदोलन में बैठा है. अंग्रेजों से बदतर न बने सरकार.
 

Live TV

Advertisement


Advertisement
Advertisement