scorecardresearch
 

AAP में अमानतुल्ला को बड़ी जिम्मेदारी, विश्वास समर्थक विधायकों का घटा कद

5 मई को विधानसभा ने अलग-अलग कमेटियों के सदस्य और चेयरमैन के नाम की घोषणा की है. जिसमें कुमार विश्वास के खेमे में दिखाई देने वाली भावना गौड़, सोमनाथ भारती और अलका लांबा जैसे विधायकों का कद घटा दिया गया है.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास
मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास

Advertisement

कुमार विश्वास के खेमे में खड़े होने वाले पार्टी विधायकों को पर कतरने की कार्रवाई शुरू हो गई है. ऐसे विधायकों को दिल्ली विधानसभा की महत्वपूर्ण कमेटियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

सोमनाथ भारती और अलका लांबा का घटा कद
5 मई को विधानसभा ने अलग-अलग कमेटियों के सदस्य और चेयरमैन के नाम की घोषणा की है. जिसमें कुमार विश्वास के खेमे में दिखाई देने वाली भावना गौड़, सोमनाथ भारती और अलका लांबा जैसे विधायकों का कद घटा दिया गया है.

कैलाश गहलोत को मिलेगी सोमनाथ की जगह
विधानसभा द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों के अनुसार विधानसभा ने नियम कमेटी से अलका लाबा, भावना गौड़, सोमनाथ भारती को हटा दिया है. साथ ही प्रीवलेज कमेटी के चेयरमैन रहे सोमनाथ भारती को भी यहां से हटा दिया है. सोमनाथ की जगह कैलाश गहलोत को इस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने की तैयारी है. इसके साथ ही निजी सदस्य बिल एवं प्रस्ताव कमेटी से विधानसभा ने सोमनाथ भारती को बाहर कर दिया है.

Advertisement

Aam Aadmi Party's List by Aaj Tak on Scribd

अमानतुल्ला बने रहेंगे कमेटी के सदस्य
खास बात यह है कि अमानतुल्ला इस कमेटी में पहले की तरह सदस्य बने रहेंगे. वहीं जनरल परपज़ कमेटी से भी भावना गौड़ को बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही भावना गौड़ को प्रश्न एवं तदर्थ कमेटी, सरकारी आश्वासन कमेटी से भी हटा दिया गया है.

कुमार विश्वास का समर्थन करने वाले विधायक अलका लांबा, सोमनाथ भारती, भावना गौड़, आदर्श शास्त्री को सबसे कम महत्व वाली लाइब्रेरी कमेटी में सदस्य बनाया गया है. जबकि कुमार विश्वास के खिलाफ बयान देने वाले अमानतुल्ला खान को 6 कमेटी में सदस्य तो एक कमेटी का चैयरमेन नियुक्त किया गया है.

आपको बता दें कि कमेटियों की लिस्ट 4 मई को तैयार की गई है. इन कमेटियों को एक साल के लिए बनाया जाता है. दिल्ली विधानसभा में 21 कमेटियां बनाई जाती हैं. सभी के गठन का कार्य पूरा हो चुका है. इसमें 3 कमेटियों के लिए विधायक चुनाव करते हैं. जबकि 18 कमेटियां में नाम दिल्ली विधानसभा तय करती है.

Advertisement
Advertisement