दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी किया है. कथित शराब घोटाला मामले में उन्हें 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. आप का कहना है कि केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए भाषण के बाद ये धमकाने की कोशिश है. मामले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस की.
आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दोस्त, उनकी कंपनी में लगा काला धन, नरेंद्र मोदी का है. उसी दिन मैंने कह दिया था कि अगला नंबर आपका है. ये लोग सारे जतन करेंगे प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार को दबाने के लिए. क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार तरीके से एक एक चीज परत दर परतकर विधानसभा में देश को समझाने का प्रयास किया था. ये जो सारा भ्रष्टाचार का लाखों-करोड़ों का काला धन मोदी जी के दोस्त की कंपनी में लगा है, ये मोदी जी का पैसा है. उसी दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोदी जी ने ये साजिश रचना शुरू कर दिया और आज सीबीआई का समन आ गया.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल तक पहुंची शराब घोटाले की जांच, CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की, जेल में डालने की साजिश रची गई है. इससे अरविंद केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं है. ये देश के एक-एक घर, गली-मोहल्ले में पहुंचेगी. जिस अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को एक शिक्षा का मॉडल दिया, स्वास्थ्य का मॉडल दिया, बिजली-पानी का मॉडल दिया. वह अपनी इनकम टैक्स के कमिश्नर की नौकरी को लात मारकर देश और समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़े. वो अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया. इस नोटिस से उनकी लड़ाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम रुकने वाली नहीं है.
दिल्ली की विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के भाषण के बाद ये नोटिस से जो धमाकने का जो प्रयास किया गया है, ये गिरफ्तारी की जो साजिश रची गई है, इससे न अरविंद केजरीवाल, न आम आदमी पार्टी, न एक भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पहले भी बहुत कार्रवाई हुई हैं. इससे न दिल्ली की जनता का काम रुका और न भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई रुकी. 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर जाएंगे.
आतिशी ने भी पीएम और बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. ये बीजेपी का एक फॉर्मूला है, अपने विरोधियों को खत्म करने का फॉर्मूला. बीजेपी अपनी सभी एजेंसियों का इस्तेमाल करती है डराने के लिए, धमकाने के लिए. जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा, उनको डराने की कोशिश की जाएगी.
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन से अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के शीर्ष नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार का खुलासा किया है, उस दिन से ये तय था कि अब अगल टारगेट अरविंद केजरीवाल होने वाले हैं. केजरीवाल ने बेबाकी के साथ दिल्ली की विधानसभा में नरेंद्र मोदी और उनके खास दोस्त, जिनकी कंपनियों में देश के लोगों का हजारों करोड़ का पैसा डूब गया, जिनकी कंपनियों में मॉरीशस के एक पते से 6-6 शेल कंपनियों ने हजारों करोड़ का निवेश किया, वो कंपनियां जिन्होंने एलआईसी का 50 हजार करोड़ रुपये डूबा दिया, लेकिन आजतक भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई. इस सारे भ्रष्टचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या हाथ है, वो अरविंद केजरीवाल ने एक्पॉज कर दिया.
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, पार्टी का एक-एक विधायक, कार्यकर्ता आपकी धमकी से डरने वाला नहीं है. आप का जन्म एक भ्रष्टाचार के आंदोलन से हुआ है. आप चाहे हमें सीबीआई का नोटिस दो, ईडी का नोटिस दो, चाहे जेल में डाल दो या फांसी पर टांग दो, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे.